भोपाल: कोरोना संक्रमण को लेकर मध्य प्रदेश के कई जिलों में सप्ताह में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू किया जा रहा था. लेकिन अब ये सिर्फ रविवार को ही लागू होगा. इस बात की जानकारी राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी. इसके साथ ही बाजार अब रात 10 बजे तक खुलेंगे जो पहले आठ बजे तक ही खुलते थे.


नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा, “भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में शनिवार, रविवार को दो दिन के लॉकडाउन के बजाय अब सिर्फ रविवार को एक दिन का लॉकडाउन होगा. बाजार भी रात 8 बजे के बजाय रात 10 बजे तक खुले रहेंगे. इसमें होटल और रेस्टोरेंट भी शामिल हैं.’’





राज्य में रिकवरी रेट बढ़ रही है- नरोत्तम मिश्रा


इसके साथ ही राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट बढ़कर 73.60 फीसदी हो गई है. उन्होंने कहा, “प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ रही है. अब यह 70 फीसदी से बढ़कर 73.6 हो गई है. प्रदेश में कोरोना के इलाज की निःशुल्क व्यवस्था के साथ-साथ अब संपन्न लोगों के लिए सशुल्क व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जा रही है.’’


दिल्ली सरकार ने एलजी को भेजा प्रस्ताव, राजधानी में खोले जाएं जिम, होटल और वीकली मार्केट