जयपुरः राजस्थान के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को राहत दी है. उन्होंने राज्य में कोरोना संक्रमितों के परिजनों को पीपीई किट और अन्य एहतियातों के साथ मरीजों से मिलने और उन्हें भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.


चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा ने संक्रमित मरीजों के अकेलेपन और उसके कारण उत्पन्न तनाव को देखते हुए यह निर्देश जारी किए हैं. निर्देशों के अनुसार कोविड-19 मरीज, जो राजकीय/निजी चिकित्सालयों में इलाज करवा रहे हैं, उनसे उनके परिजनों/रिश्तेदारों को समस्त सुरक्षा एहतियात (पीपीई किट, मास्क, दस्ताने, सोशल डिस्टेंस) अपनाते हुए अस्पताल की ओर से तय समय में मिलने दिया जाएगा.


अखिल अरोरा के अनुसार यह भी निर्देशित किया गया है कि मरीज के परिजन/रिश्तेदार यदि मरीज को घर से लाया खाना देना चाहते हैं, तो निर्धारित प्रॉटोकॉल के अनुसार दिया जा सकता है.


राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच चुका है. राज्य में अभी तक 1,09,473 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अभी तक राज्य में कोरोना संक्रमण से 1293 लोगों की मौत हुई है. यहां अभी तक 90,685 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं वर्तमान में 17,495 कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है.


बता दें की देशभर में अबतक 52 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं. अभीतक 52,14,677 कोरोना संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. जिसमें से अभी तक 41,12,551 लोगों को इलाज सफल हुआ है. वहीं वर्तमान में 10,17,754 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं. अभीतक कोरोना संक्रमण से 84,372 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.


इसे भी पढ़ेंः
हटाए जाने के कुछ ही देर बाद Google Play Store पर वापस आया Patytm


UP में धर्मांतरण पर आएगा अध्यादेश, Yogi सरकार तैयारी में जुटी| Mudde ki Baat| ABPGanga