कोरोना वायरसः भारत में 14 लाख के पार हुई संक्रमितों की संख्या, अबतक 32 हजार से ज्यादा की मौत
भारत में लगातार बढ़ता कोरोना वायरस का संक्रमण से अबतक 1435453 लोग संक्रमित हो चुके हैं. देश में पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था. जिसके बाद एक लाख केस होने में 110 दिन लगे थे. अब तक देशभर में कोरोना संक्रमण से 32 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्लीः भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14 लाख के पार हो गई है. सोमवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14,35,453 हो गई है. वहीं इस संक्रमण से अब तक 32,771 मरीजों की जान जा चुकी है.
भारत में कोरोना संक्रमण के केस लगातार और बहुत तेजी से भारत में बढ़ रहे है. देश में पहला केस 30 जनवरी को सामने आया था और उसके बाद एक लाख केस होने में 110 दिन लगे थे. लेकिन इसके बाद बहुत कम दिनों में लाख केस जुड़ते चले गए और 179 दिनों में ही 14 लाख से ज्यादा केस भारत में हो गए.
देखिए कब और कितने दिनों में कोरोना संक्रमण के केस बढ़े है.
30 जनवरी : पहला केस 19 मई : 101139 03 जून : 207615 13 जून : 308993 21 जून : 410461 27 जून : 508953 02 जुलाई : 604641 07 जुलाई : 719665 11 जुलाई : 820,916 14 जुलाई : 906752 17 जुलाई : 1003832 20 जुलाई : 1118043 23 जुलाई : 1238635 25 जुलाई : 1336861 27 जुलाई : 1435453
2 जुलाई को भारत में कोरोना संक्रमण के छह लाख केस हो गए थे. 10 जुलाई को ये आंकड़ा दस लाख के पार हो गए और 27 जुलाई को ये आंकड़ा 14 लाख के पार हो गया. यानी काफी तेज़ी से संक्रमण के मामले सामने आए है.
पिछले 24 घंटे में 49,931 नए मामले सामने आए है जबकि 708 मरीजों की मौत हुई है. भारत में अब तक कुल 14,35,453 संक्रमण के केस रिपोर्ट हुए है जिसमें से 9,17,567 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके है वहीं 32,771 मरीजों की मौत हुई है. देश 4,85,114 एक्टिव केस है जिनका इलाज जारी है.
इसे भी देखेंः राजस्थान सियासी संकट पर बोले दिग्विजय सिंह- राज्यपाल को बुलाना चाहिए विधानसभा सत्र
दिल्ली: रैपिड एंटीजन टेस्ट ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को दी मजबूती- एक्सपर्ट