COVID 19: अब तक एक्टिव केस से 3.5 गुणा ज्यादा मरीज रिकवर, कल एक दिन में सबसे ज्यादा लोग ठीक हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 11 लाख से अधिक टेस्ट हुए.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में वायरस से रिकवर हो चुके मामलों की संख्या 29.70 लाख से ज्यादा है, जो एक्टिव केस की संख्या से 3.5 गुणा ज्यादा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 11 लाख से ज्यादा कोविड-19 के टेस्ट किए गए हैं. कल (बुधवार) एक दिन में सबसे ज्यादा 68 लाख 584 मरीज रिकवर हुए हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पांच राज्यों तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में एक्टिव केस की संख्या देश के कुल एक्टिव मामलों का 60 फीसदी है. आंध्र प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में देश में कुल कोरोना से हुई मौत का 70 फीसदी हिस्सा है.
राजेश भूषण ने कहा कि आंध्र प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में 13.7 फीसदी, कर्नाटक में 16.1 फीसदी, महाराष्ट्र में 6.8 फीसदी, तमिलनाडु में 23.9 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 17.1 फीसदी की साप्ताहिक गिरवारट देखी गई है. वहीं मौत के मामलो में आंध्र प्रदेश में 4.5 फीसदी, महाराष्ट्र में 11.5 फीसदी और तमिनलाडु में 18.2 फीसदी की साप्ताहिक गिरावट देखी गई है. महाराष्ट्र में पिछले तीन सप्ताह (सप्ताह के आधार पर सप्ताह) में एक्टिव मामलों में लगभग सात फीसदी की गिरावट देखी गई है. दिल्ली और कर्नाटक में मौत के मामले बढ़े हैं. दैनिक मौत मामले में दिल्ली में 50 फीसदी और कर्नाटक में 9.6 फीसदी की वृद्धि देखी गई है.
मंत्रालय के सचिव ने कहा कि कोरोना के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं. इसे पूरे जनसंख्या के हिसाब से देखना होगा. सरकार ने अर्थव्यवस्था को खोलने का एक तरीका अपनाया है जिसमें पर्याप्त परीक्षण क्षमता, नैदानिक उपचार प्रोटोकॉल के स्पष्ट दिशानिर्देश और अस्पताल के बुनियादी ढांचे को बढ़ाया जाना शामिल है.
अगर लोग ग्रुप में दौड़ रहे हैं या साइकल चला रहे हैं तो उन्हें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर पालन करना चाहिए. दुनिया के अन्य देशों की तुलना में देश में प्रति मिलियन कोविड-19 के मामले बहुत कम हैं. भारत की प्रति मिलियन की जनसंख्या पर मौत दुनिया में सबसे कम 49 है. वहीं आईसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव ने कहा कि दूसरा सीरो सर्वेक्षण 70 जिलों में शुरू किया गया है. हमें अगले दूसरे सप्ताह में रिजल्ट मिल जाने चाहिए.