इस राज्य ने किया कमाल, 100 फीसदी आबादी को लगाई Corona Vaccine की पहली डोज
Coronavirus Omicron Covid-19: कर्नाटक ने रविवार को अपनी 100 फीसदी योग्य आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगाने का कमाल कर दिखाया. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने इसकी जानकारी दी.
Corona Vaccination Dose: कर्नाटक ने रविवार को अपनी 100 फीसदी योग्य आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगाने का कमाल कर दिखाया है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने इसकी जानकारी दी. सुधाकर ने यह भी दावा किया कि कर्नाटक देश में यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला राज्य बन गया है.
सुधाकर ने ट्वीट में कहा, 'हमने यह कर दिया. 100 प्रतिशत लोगों को पहली खुराक लगाने की उपलब्धि हासिल करने में ठीक एक साल और सात दिन लगे. कर्नाटक देश (चार करोड़ से ज्यादा वयस्क आबादी) में यह कमाल हासिल करने वाला पहला राज्य बन गया है. सभी स्वास्थ्य कर्मियों और जिला प्रशासन की इस उपलब्धि के लिए तारीफ की जानी चाहिए.'
कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में काफी कमी दर्ज की गई थी. राज्य में 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 42,470 नए मामले दर्ज किए गए जो शुक्रवार के नए मामलों के मुकाबले 5,500 कम हैं.
प्रदेश में शनिवार को 26 और लोगों की कोविड से मौत हो गई थी. यह संख्या शुक्रवार को कोविड से मरने वालों की संख्या से चार अधिक थी. शुक्रवार को राज्य में एक दिन में कोविड के 48,049 नए संक्रमित मिले थे.
बेंगलुरु में शुक्रवार को 29,068 नए कोविड मरीज मिले थे लेकिन शनिवार को यह संख्या घटकर 17,266 रह गई थी. राज्य में फिलहाल 3,30,447 सक्रिय मामले हैं. राज्य में शनिवार को 2,19,699 सैंपल्स की कोरोना जांच की गई थी.
देश में कोरोना की स्थिति
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 3,33,533 नए मामले सामने आने के साथ अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,92,37,264 हो गई है. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 21,87,205 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 525 संक्रमितों की मौत होने से भारत में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4,89,409 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस समय देश में मिले संक्रमण के कुल मामलों में से 5.57 प्रतिशत मरीज उपचाराधीन हैं जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 93.18 प्रतिशत है.
पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 525 मरीजों की मौत हुई. इनमें से 132 मरीज केरल के और 48 महाराष्ट्र के थे. अब तक कुल मौतों में से महाराष्ट्र में 1,42,071, केरल में 51,739, कर्नाटक में 38,563, तमिलनाडु में 37,178, दिल्ली में 25,586, उत्तर प्रदेश में 23,038 व पश्चिम बंगाल में 20,302 मरीजों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- Coronavirus in India: IIT विश्लेषक का दावा, अगले 14 दिन में चरम पर पहुंचेंगे संक्रमण के मामले