Omicron Cases: महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वेरिएंट के 7 नए मामले आए सामने, देश में संक्रमितों का आंकड़ा 12 तक पहुंचा
Maharashtra Omicron Cases: महाराष्ट्र में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट 7 और मामले आए, देश में 12 तक पहुंचा आंकड़ा
Maharashtra Omicron Cases: देश में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट तेज़ी से पैर पसारने लगा है. महाराष्ट्र में रविवार को इस वेरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या आठ तक पहुंच गई. आज ओमिक्रोन वेरिएंट के सात नए मामलों की पुष्टि हुई है. ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित होने वालों में एक शख्स पुणे से है, जबकि बाकी छह केस पिंपरी-चिंचवाड़ से सामने आए हैं. बता दें कि इनमें से तीन लोग नाइजीरिया से भारत लौटे थे, जबकि तीन उनके निकटतम लोग हैं, जिनके रिपोर्ट्स पॉज़िटिव आए हैं और नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है. यह जानकारी महाराष्ट्र सरकार की ओर से दी गई है.
महाराष्ट्र में आंकड़ा आठ तक पहुंचा
इन सात नए मामलों के साथ ही अब महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा आठ तक पहुंच गया है. पहला मामला मुंबई के पास कल्याण डोंबिवली से सामने आया था, जहां हाल ही में विदेश से लौटा शख्स ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मिला था.
ओमिक्रोन के कहां कितने केस?
- महाराष्ट्र में आठ मामले
- कर्नाटक में दो मामले
- गुजरात में एक मामला
- दिल्ली में एक मामला
महाराष्ट्र में जो पहला शख्स ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हुआ था उनकी उम्र 33 साल है और वो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटा था. इसके अलावा कर्नाटक में संक्रमित मिले दोनों लोगों की उम्र 66 साल और 46 साल थी और ये भी दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे. जबकि गुजरात में 72 वर्षीय शख्स में नया वेरिएंट मिला है. बुज़ुर्ग हाल ही में ज़िम्बाब्वे से लौटे थे. आज दिल्ली में भी इस वेरिएंट ने दस्तक दी है. तंज़ानिया से लौटा एक शख्स नए वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है.