नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर के लोगों ने आज अपने घरों की बत्तियां बुझा कर 9 मिनट तक दीये, मोमबत्ती और मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाईं. देशभर में कोरोना से चल रही इस जंग के दौरान एक बेहतरीन तस्वीर देखने को मिली. दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ के साथ देश के अलग-अलग शहरों से एकजुटता की अद्भुत तस्वीर देखने को मिली.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अपने परिवार के साथ राष्ट्रपति भवन के बाहर हाथ में मोमबत्ती लेकर खड़े हुए दिखाई दिए. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मोमबत्ती और दीए जलाकर प्रधानमंत्री मोदी की अपील का समर्थन किया. योगी आदित्यनाथ ने मोमबत्ती से दीए जलाकर ओम की आकृति बनाई थी. वो 9 बजे से पहले ही घर के बाहर आकर दीए जलाने के लिए इंतजार कर रहे थे.
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपने घर के बाहर आकर दीये जलाए. हाथ में दीए की थाली लेकर अपनी बेटी के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी घर के बाहर दिखे. वहीं मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस दौरान पीएम की अपील का समर्थन करते दिखे. वहीं गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां ने भी अपने बेटे की अपील पर दीया जलाया.
इसके अलावा देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान एम्स के बाहर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी दीये जलाए गए. लोगों ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा. वहीं नितिन गडकरी ने भी अपने परिवार के साथ दीये जलाए. प्रकाश जावड़ेकर, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ तमाम बीजेपी नेताओं ने भी पीएम मोदी की अपील के समर्थन में दीये जलाए.
वहीं कई जगह लोगों की रचनात्मकता भी देखने को मिली. कई शहरों में लोगों ने इस तरह क़तार में रखा जिससे सारे दीये 'गो कोरान गो' का संदेश देते दिखे. वहीं पटना से भी मोमबत्तियों के ज़रिए यही मैसैज दिया गया. इसके अलावा बाबा रामदेव भी गंगा किनारे दिखाई दिए. रांची में भी दीयों के जरिए भारत का नक्शा बनाया गया.
पीएम मोदी ने क्या कहा था?
पीएम ने अपने वीडियो संदेश में कहा था कि हमें कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. इसलिये पांच अप्रैल, रविवार को रात नौ बजे मैं आप सबके नौ मिनट चाहता हूं. आप घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं. इस रविवार हम सबको मिलकर, कोविड-19 के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसका प्रकाश की ताकत से परिचय कराना है. हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है.
लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं- मोदी
पीएम मोदी ने लोगों से सामाजिक दूरी को बनाये रखने की अपील भी की. उन्होंने अपील की थी कि मेरी एक और प्रार्थना है कि इस आयोजन के समय किसी को भी, कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है. रास्तों में, गलियों या मोहल्लों में नहीं जाना है, अपने घर के दरवाज़े,बालकनी से ही इसे करना है. पीएम मोदी ने कहा है कि हमें सामाजिक दूरी बनाये रखने की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है. इसे किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है. कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है.