नई दिल्ली: देश भर में कोरोना के मामलों में बीते कुछ महीनों में कमी देखने को मिली है. वहीं, इस साल अप्रैल के बाद पहली बार देश ने एक महीने के वक्ति के दौरान कोविड-19 महामारी से 1% से कम मौतें दर्ज की हैं. मामले की मृत्यु दर (सीएफआर या मृत्यु दर) सितंबर में घटकर 0.97% हो गई, जो जून में 3.07% थी.


वहीं, देश में कोविड के नए मामलों में गिरावट के साथ-साथ महामारी से होने वाली मौत के आंकड़ों भी नजर रखी जिसमें सितंबर महीने में मौत के आंकड़े में भारी गिरावट देखने को मिल रही है जिसमें मृत्यु दर में काफी कमी आई. कोविड डेटाबेस के अनुसार, देश में सितंबर महीने में केवल 9.5 लाख केस दर्ज हुए जो अगस्त से 17.4 प्रतिशत कम रहें.


36.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई


वहीं, इसी महीने के दौरान कोविड से होने वाली मौतों में 36.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है जो अगस्त में 14,653 से घटकर सितंबर में 9272 हो गई. सितंबर में महामारी से मरने वालों की संख्या इस साल मार्च के बाद से सबसे कम रही.


कोविड महामारी की शुरुआत के बाद से देश का सीएफआर 1.33% है. मृत्यु दर 1% से नीचे दर्ज करने के लिए सितंबर चौथा महीना रहा जबकि फरवरी में (0.78%), मार्च में (0.52%) और अप्रैल (0.7%) रहे हैं.


देश में कोरोना के आंकड़े


देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले घटने के बाद एक बार फिर बढ़े हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26 हजार 727 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 277 लोगों की मौत हो गई. देश में पिछले 24 घंटों में 28 हजार 246 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 30 लाख 43 हजार 144 हो गई है.


ग़ाज़ीपुर जैसे कचरे के पहाड़ बन जाएंगे इतिहास का हिस्सा, आज पीएम करेंगे स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की शुरुआत


World Elders Day 2021: आज मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, जानिए इसका इतिहास और महत्व