नई दिल्ली: जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अपनी सरकार की तैयारियों का लेखा जोखा जनता के सामने रखा. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने एबीपी न्यूज़ के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बताया कि दिल्ली में अभी प्रति दिन 100 मरीजों के इलाज की सुविधा है. लेकिन आने वाले दिनों में प्रति दिन 500 मरीजों को इलाज की सुविधा मिलने लगेगी. दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस के 39 मामले दर्ज किए गए हैं.


डॉक्टर्स की टीम ने प्लान बना लिया है- केजरीवाल


सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘’अगर दिल्ली में करोना के केस बहुत ज़्यादा बढ़ते हैं तो हमें क्या करना है, हमारे डॉक्टर्स की टीम ने उसका पूरा प्लान बना लिया है. हम किसी भी स्थिति का मुक़ाबला करने के लिए तैयार हैं. अब दिल्ली में हर दिन 500 मरीजों को इलाज की सुविधा मिलने लगेगी.’’





रैन बसेरों के साथ साथ स्कूलों में खाने का इंतेज़ाम- केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने आगे बताया, ‘’कोविड-19 के मरीजों की बड़ी संख्या को देखते हुए इससे निपटने की योजना सुझाने के लिए गठित पांच सदस्यीय डॉक्टरों की समिति ने रिपोर्ट सौंप दी है.’’ उन्होंने कहा, ‘’दिल्ली सरकार 325 स्कूलों में जरूरतमंद लोगों को दोपहर और रात का भोजन मुहैया कराएगी.’’


केजरीवाल ने कहा, ‘’कल तक दिल्ली सरकार 20000 लोगों को खाना खिला रही थी. आज दिल्ली सरकार दो लाख लोगों को खाना खिलाएगी और कल से दिल्ली सरकार 4 लाख लोगों को खाना खिलाएगी.’’ उन्होंने बताया, ‘’रैन बसेरों के साथ साथ स्कूलों में खाने का इंतेज़ाम किया गया है.’’


दिल्ली में रहने वाले सभी लोगों का ध्यान रख रहे हैं- केजरीवाल


इस दौरान केजरीवाल ने कहा, ‘’मैं अन्य सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम दिल्ली में रहने वाले सभी लोगों का ध्यान रख रहे हैं. हम राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले प्रवासियों को हर संभव मदद देने की कोशिश करेंगे.’’


यह भी पढ़ें-


Emotional Pictures: मजबूर हैं देश के मजदूर, घर जाने के लिए सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने को बेबस


लॉकडाउन ने दी प्रदूषण से राहत, महानगरों में पिछले 5 दिनों के अंदर दर्ज हुई 25 फीसदी तक की गिरावट