एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus के कहर के बीच दुनियाभर से सामने आई वो 15 खबरें जो राहत देती हैं
एक तरफ जहां जानलेवा कोरोना वायरस हजारों लोगों की मौत हुई और लाखों संक्रमित हुए हैं, दूसरी तरफ दुनिया के कई हिस्सों से कुछ ऐसी खबरें सामने आई हैं जो बेशक राहत देने वाली हैं.
नई दिल्ली: दुनिया के सामने महामारी की शक्ल में चुनौती बने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी देश भरसक कोशिश कर रहे हैं. चीन से शुरू हुआ ये जानलेवा वायरस कई देशों में पैर पसार चुका है. जहां एक तरफ इस वायरस ने हजारों लोगों की जान ले ली और लाखों लोगों को संक्रमित किया, वहीं दूसरी तरफ अब दुनिया के कई हिस्सों से राहत देने वाली खबरें भी सामने आने लगी हैं.
- कोरोना वायरस के कहर झेलने वाले चीन से अब राहत देने वाली खबर आई है. चीन ने अपने कोरोना वायरस के अपने अंतिम हॉस्पिटल को बंद कर दिया है. उनके पास ज्यादा नए मामले नहीं आए हैं.
- भारत में भी डॉक्टर्स कोरोना वायरस का सफलतापूर्वक इलाज कर रहे हैं. इलाज में उपयोग की जाने वाली दवाओं का संयोजन लोपिनवीर, रेटोनोविर, ओसेल्टामिविर साथ क्लोरोफामाइन है. वे विश्व स्तर पर इसी दवा का सुझाव देने जा रहे हैं.
- इरास्मस मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं ने कोरोनावायरस के खिलाफ एक एंटीबॉडी का दावा किया है.
- 103 साल की एक चीन की एक दादी का वुहान में छह दिनों तक इलाज चला. इसके बाद वो COVID -19 से पूरी तरह से रिकवर कर चुकी हैं.
- एपल ने चीन में अपने सभी 42 स्टोर्स को दोबारा से खोल दिया है.
- क्लीवलैंड क्लिनिक ने COVID-19 का एक टेस्ट विकसित किया जो घंटों में रिजल्ट देता है.
- साउथ कोरिया से भी राहत की खबर आई है. यहां कोरोना के नए केस में गिरावट दर्ज की गई है.
- इटली बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है. एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि उनके यहां यूरोप की सबसे पुरानी आबादी है.
- इजरायल के वैज्ञानिक कोरोना वायरस का वैक्सीन के विकास की घोषणा कर सकते हैं.
- अमेरिका के मैरीलैंड के तीन मरीज कोरोना वायरस से पूरी तरह रिकवर कर चुके हैं.
- कनाडा के वैज्ञानिकों का एक नेटवर्क कोविड-19 के रिसर्च में शानदार प्रगति कर रहे हैं.
- सैन डियागो बायोटेक कंपनी ड्यूक यूनिवर्सिटी और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के सहयोग से कोविड-19 वैक्सीन विकसित कर रही है.
- तुलसा काउंटी का पहला COVID-19 पॉजिटिव केस रिकवर हो गया है. मरीज का दो टेस्ट नेगेटिव आया है जो रिकवरी को दिखाता है.
- दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिन सात मरीजों का इलाज चल रहा था वो रिकवर हो चुके हैं.
- कोविड-19 से रिकवर हुए नए पैसेंट का प्लाजमा दूसरे कोविड इंफेक्टेड का इलाज कर सकता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
झारखंड
Advertisement