नई दिल्ली: चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत आज से अपने नागरिकों को निकालना शुरू करेगा. इसके लिए एक विशेष विमान चीन भेज गया है. इसी विमान से देर शाम वुहान और उसके आसपास के इलाकों में मौजूद भारतीयों को निकाला जाएगा.
दोहरे मेडिकल परीक्षण के बाद ही विमान में बैठ सकेंगे
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इस फ्लाइट पर सवार होने से पहले भारत लाए जा रहे सभी नागरिकों को दोहरे मेडिकल परीक्षण से गुजरना होगा. चीन के अलावा विमान के साथ वुहान गया भारतीय चिकित्सा दल भी यात्रियों का परीक्षण करेगा. आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि यदि कोई नागरिक इस मेडिकल परीक्षण में यात्रा के लिए सुरक्षित नहीं पाया जाता तो उसे नहीं लाया जाएगा. ऐसे लोगों को अनिवार्य संगरोधन (क्वारन्टीन) भी किया जाएगा. साथ ही करीब 10 घण्टे की फ्लाइट में किसी तरह की कोई मनोरंजन सेवा भी महीन होगी.
क्या है कोरोना वायरस जो ले रहा है लोगों की जान? क्या हैं इससे बचने के उपाय, यहां जानिए
14 दिनों का अनिवार्य क्वारन्टीन
इसके अलावा भारत लौटने पर भी वुहान से आने वाले सभी नागरिकों को 14 दिनों की अनिवार्य संगरोधन (क्वारन्टीन) प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. इसके लिए राजधानी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में विशेष ब्लॉक को तैयार किया गया है.
दस्ताने,मास्क, दवाएं और भोजन भी रखना होगा साथ
इस बीच भारतीय दूतावास ने वुहान में मौजूद भारतीयों को सूचित किया है कि अपने स्थान से विमान तक पहुंचने के पहले सभी के पास अपने एन 95 मास्क, हैंड सेनेटाइजर, दस्ताने, पर्याप्त टिशू होना जरूरी है. इसके अलावा सभी यात्रियों को अपने साथ ज़रूरी भोजन सामग्री,पानी और अपनी ज़रूरी दवाएं रखनी होंगी. विमान में किसी तरह का भोजन नहीं दिया जाएगा. वुहान में दोपहर बाद सभी लोगों को निर्धारित पिक-आप पॉइंट पर पहुंचने और विशेष वाहनों से हवाई अड्डे तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू होगी.
यह भी पढें-
कोरोना वायरस का भारत में पहला मामला आया सामने, मरीज का केरल के मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी