Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रभाव देखा जा रहा है. भारत में अब तक 43 मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर चीन में है, जहां करीब 31,00 लोगों की मौत हो चुकी है और 80 हजार से अधिक लोग अब भी प्रभावित हैं. पूरे विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 110,000 के पार है.


कोरोना वायरस का मामला चीन में ही सबसे पहले रिपोर्ट किया गया था और यहीं से दुनिया के देशों में फैला. चीन को अब 'पेशेंट जीरो' की तलाश है, यानि उस शख्स की जो इस वायरस का पहला शिकार बना. मेडिकल क्षेत्र में किसी भी बीमारी के पहले मरीज को 'पेशेंट जीरो' कहा जाता है.


नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के लोगों में फैलने को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है लेकिन पिछले साल दिसंबर के महीने में जब कोरोना वायरस के मामले आए तो चीन ने शोध कर बताया कि यह जहरीले सांप से विकसित हुआ है.


बाद में फिर इसकी उत्पत्ति चमगादड़ से मानी गई. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर चीन के वुहान शहर में देखा गया है. यहां शुरुआती मरीजों में निमोनिया जैसे लक्षण देखे गए थे.


दिसंबर की शुरुआत में इस वायरस के प्रकोप को चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर के सीफूड बाजार में नोटिस किया गया था. वहां से यह वायरस पहले वुहान शहर और फिर चीन के 30 अन्य राज्यों में फैल गया.


कई विशेषज्ञों का मानना है कि पशुओं में पनपे कोरोना वायरस कभी-कभार विकसित होकर लोगों को संक्रमित करते हैं और उसके बाद वायरस अन्य लोगों में फैलने लगते हैं.


कोरोना वायरस के मुख्य लक्षण बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत है. 10 प्रतिशत से 20 प्रतिशत मामलों में रोग इतना गंभीर हो सकता है कि वेंटिलेटरी सहायता की जरूरत पड़े. ऐसे मामलों में मृत्यु-दर लगभग दो प्रतिशत है.


Coronavirus के चार मामले और आए सामने, भारत में 43 हुई मरीजों की संख्या