नई दिल्ली: कोरोना वायरस का पूरी दुनिया में कहर जारी है और इसका असर अर्थव्यवस्था पर भी साफ दिख रहा है. अब इसी को लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा है कोरोनो वायरस महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को मंदी की ओर धकेल दिया है जिससे विकासशील देशों को मदद के लिए बड़े पैमाने पर धन की आवश्यकता होगी.


उन्होंने कहा, ‘‘यह साफ है कि हम मंदी में प्रवेश कर रहे हैं. मौजूदा स्थिति 2009 में वैश्विक वित्तीय संकट से ज्यादा खराब है.’’ जॉर्जीवा ने कहा कि दुनिया भर में आर्थिक गतिविधियां अचानक से ठप होने के साथ उभरते बाजारों को 2,500 अरब डॉलर के वित्त पोषण की जरूरत होगी.


हालांकि उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हमारा मानना है कि यह आंकड़ा कम है. अबतक 80 से अधिक देशों ने मुद्राकोष से आपात सहायता का आग्रह किया है.’’


बता दें कि पिछले साल दिसंबर में चीन में कोरोना वायरस का पहला मामला आने के बाद अब तक 183 देशों में इसका असर दिख रहा है. अब तक 5,39,360 लोग COVID-19 से संक्रमित हुए हैं. 24,663 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,12,200 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.


RBI ने किए बड़े एलानः जानिए रिजर्व बैंक गवर्नर की 10 बड़ी बातें, एक क्लिक में