नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस महामारी खात्मे की ओर बढ़ रही है और कोरोना टीकाकरण अभियान को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि लोगों को टीके से जुड़े विज्ञान पर भरोसा है और यह सुनिश्चित करना चाहिये कि उनके प्रियजनों को समय पर टीके लग जाएं.


हर्षवर्धन ने रविवार को धर्मशिला नारायण अस्पताल के सहयोग से आयोजित दिल्ली चिकित्सा संघ (डीएमए) के 62वें वार्षिक दिल्ली राज्य चिकित्सा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में अब तक कोरोना के दो करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं और टीकाकरण दर बढ़कर प्रतिदिन 15 लाख हो गई है.


उन्होंने कहा, "दूसरे देशों के मुकाबले हमने कोविड-19 टीकों की तेजी से आपूर्ति की है, जो सुरक्षित हैं और उनकी प्रभावकारिता साबित हो चुकी है. प्रारंभिक परिणामों के आधार पर, भारत में निर्मित इन टीकों को दुनियाभर में लगाए जाने के बाद प्रतिकूल प्रभाव के बेहद कम मामले सामने आए हैं."


उन्होंने कहा, 'भारत में कोविड-19 महामारी खात्मे की ओर बढ़ रही है. इस चरण में सफलता हासिल करने के लिए हमें तीन कदम उठाने की जरूरत है: कोविड-19 टीकाकरण अभियान को राजनीति से दूर रखें. कोविड-19 टीकों से जुड़े विज्ञान पर भरोसा करें और यह सुनिश्चित करें कि हमारे प्रिय जनों को समय पर टीके लगें."


आज देश में कितने मामले आए
देश में आज लगातार दूसरे दिन 18 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटों में 18 हज़ार 711 नए कोरोना केस आए और 100 लोगों की जान चली गई. हालांकि इस दौरान 14 हज़ार 392 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. इससे पहले शुक्रवार को 18 हज़ार 284 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे.


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 12 लाख 10 हजार 799 हो गए हैं. कुल एक लाख 57 हजार 756 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ 8 लाख 68 हजार 520 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 84 हजार 523 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं.


बीजेपी में शामिल होते ही मिथुन चक्रवर्ती बोले- 'मैं एक कोबरा हूं, लोगों को एक बार में...'