नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बहुत तेजी से और लगातार बढ़ रही है. बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 लाख के पार हो गई. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15,31,669 हो गई. वहीं भारत संक्रमण से भारत में अब तक कुल 34,193 मरीजों की मौत हुई है. हर दिन तेज़ी से मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि भारत में केस फेटलिटी रेट यानी मृत्यु दर लगातार कम हो रही है. बुधवार को कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 2.23 फीसदी हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में हर दिन केस जरूर बढ़ रहे हैं, लेकिन संक्रमण से मौत की दर में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. 19 जून को कोरोना संक्रमण की मृत्यु दर 3.30 फीसदी थी. 9 जुलाई को ये मृत्यु दर घटकर 2.75 फीसदी हो गई. वहीं, 29 जुलाई को कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 2.23 फीसदी हो गई.
यानी भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, लेकिन संक्रमण से मृत्यु दर में कमी हो रही है. सरकार के मुताबिक टेस्टिंग बढ़ने से केस तो बढ़े हैं, लेकिन मृत्यु दर कम है. वहीं बाकी दुनिया से भी भारत में हालात काफी बेहतर हैं. वहीं रिकवरी रेट भी काफी तेजी से बढ़ा है.
फिलहाल भारत में 9,88,029 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और रिकवरी रेट 64.51 फीसदी है. वहीं, 5,09,447 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. ये कुल संक्रमित मरीजों का 33.26 फीसदी हैं. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है.
पिछले 24 घंटो में 48,513 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 768 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 35,286 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
'गोल्डन एरो' स्क्वाड्रन में शामिल होंगे बाहुबली राफेल, पाकिस्तान को दो युद्धों में चटा चुकी है धूल
अंबाला में वाटर सैल्यूट के साथ हुआ राफेल का स्वागत, जानें क्या होता है वाटर सैल्यूट