नई दिल्ली: कोरोना के कहर के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बीच बच्चों को घरों की चारदीवारी में रखना पेरेंट्स के लिए बड़ी चुनौती बन गया है, लेकिन उनकी इस परेशानी को सोशल मीडिया शेयर की जा रही और कई ऑनलाइन एप पर उपलब्ध कॉमिक्स ने कुछ हद तक दूर कर दिया है.
कोरोना वायरस ने बच्चों को खेल के मैदान और दोस्तों से दूर कर दिया और टीवी पर वही कार्टून बार बार देखकर बच्चे बोर होने लग गए हैं, लेकिन बंद के कारण घरों में रहने को मजबूर बच्चों को कॉमिक्स की दुनिया लुभा रही है जिसमें चाचा चौधरी, साबू, बिल्लू, पिंकी, नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव जैसे किरदार हैं. लोग व्हाट्सएप पर ये कॉमिक्स शेयर कर रहे हैं और बच्चे भी इन कॉमिक्स का खूब आनंद ले रहे हैं.
नोएडा में रहने वाली प्रतिभा सिंह ने बताया कि उन्हें उनकी एक मित्र ने व्हाट्सएप पर इन कॉमिक्स की पीडीएफ फाइल भेजी थी. उन्होंने अपनी बेटी को ये कॉमिक्स पढ़ने को दीं और उनकी बेटी उत्साह से इन्हें पढ़ रही है. उन्होंने कहा, "मेरी बेटी तो चाचा चौधरी और साबू को खूब पसंद कर रही है. मैंने अपनी दोस्तों को भी ये फाइल भेजी हैं ताकि उनके बच्चे भी हमारे बचपन में लोकप्रिय रहीं इन कॉमिक्स का आनंद ले सकें."
इसी तरह कई ऑनलाइन प्लेटफार्म लॉकडाउन के मद्देनजर बच्चों के लिए निशुल्क किताबें पढ़ने और उन्हें मुफ्त डाउनलोड करने की सुविधा दे रहे हैं. नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) अपनी चुनिंदा और लोकप्रिय किताबों को मुफ्त में डाउनलोड कराने की सुविधा मुहैया करा रहा है. 'किताबों के साथ घर पर रहें' पहल के तहत एनबीटी की वेबसाइट पर 100 से अधिक ऐसी किताबें उपलब्ध कराई गई हैं जिन्हें फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
इसके अलावा एमेजॉन से संबंधित 'ऑडिबल डॉट इ' वेबसाइट ने भी बच्चों के स्कूल बंद होने के मद्देनजर उनके मनोरंजन और ज्ञानवर्धन के लिए छह अलग-अलग भाषाओं में फ्री में किताबें उपलब्ध कराने की सुविधा दी है. प्रतिलिपि भी ऐसा ही एक एप है जिस पर कई भाषाओं में बच्चों की कॉमिक्स फ्री में उपलब्ध है.
वहीं कुछ माता-पिता अपने बच्चों को व्यस्त रखने के लिए यूट्यूब का भी सहारा ले रहे हैं. वे यूट्यूब पर बच्चों को वीडियो दिखाकर पेंटिंग और डांस सीखने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. नोएडा की ही रहने वाली गरिमा श्रीवास्तव का कहना है, "बच्चे घर में बंद हो गए हैं तो ऐसे में सारा दिन माता-पिता को उन्हें व्यस्त रखना चुनौती हो गया है."
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन के कारण नहीं मिल रहा है पशुओं को चारा, बेबस हैं डेयरी फार्म वाले
लॉकडाउन: नागरिकों को रिलीफ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार करेगी आधार का इस्तेमाल