नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और कुछ अन्य सांसदों ने कोरोना वायरस के ख़तरे के मद्देनज़र संसद सत्र की अवधि छोटा करने की सलाह दी थी. तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने भी ऐसी ही मांग की थी. लेकिन सूत्रों का कहना है कि सत्र तय समय पर ही खत्म होगा.


तय समय पर ख़त्म होगा बजट सत्र: सूत्र
संसद का बजट सत्र अपने तय समय पर ही ख़त्म होगा. सरकार के सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि फ़िलहाल सरकार के सामने ऐसा कोई प्रस्ताव नही है. सरकारी सूत्रों का कहना है कि फ़िलहाल संसद में बजट पारित करवाने से जुड़ी प्रक्रिया चल रही है जिसके अगले हफ़्ते पूरी होने की संभावना है. बजट पारित होने के बाद सरकार की प्राथमिकता कई अहम बिलों को पारित करवाने की है. सत्र जल्दी ख़त्म करने को लेकर सरकार ने अभी तक सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस से भी कोई बातचीत नहीं की है. संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग 2 मार्च से शुरू हुआ है जो 3 अप्रैल तक चलेगा.


हरसिमरत कौर ने की थी मांग
कोरोना वायरस के बढ़ते ख़तरे के चलते कई सांसदों ने सरकार से संसद सत्र को समय से पहले ख़त्म करने की मांग की. केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने इसकी मांग करते हुए कहा कि सदन में सभी सांसद बिल्कुल आस पास बैठते हैं और ऐसे में बीमारी फ़ैलने का ख़तरा हो सकता है. इसके अलावा लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने भी ऐसी ही मांग करते हुए लोकसभा अध्यक्ष से सभी पार्टियों की राय लेने की सलाह दी.


लोगों की आवाजाही कम की गई
वैसे संसद में लोगों की आवाजाही पहले के मुक़ाबले काफ़ी कम कर दी गई है. लोकसभा सचिवालय ने सर्कुलर जारी कर दोनों सदनों की दर्शक दीर्घा के लिए जारी होने वाले पासों की संख्या में कटौती कर दी है. समूह में आने वाले दर्शकों की तो बिल्कुल मनाही कर दी गई है. कोरोना वायरस को फ़ैलने से बचाने के लिए भीड़ भाड़ को कम करना एक बड़ा उपाय घोषित किया गया है. इसी के तहत स्कूल और कॉलेजों के अलावा मॉल और सिनेमाघरों को बंद किया गया है.. यहां तक कि आईपीएल जैसे खेल के आयोजनों को भी स्थगित कर आगे टाल दिया गया है.


महाराष्ट्र: नाकाबंदी लगाकर पुलिस ने शख्स को पकड़ा, कोरोना वायरस पीड़ित संदिग्ध समझकर बस यात्रियों ने की थी शिकायत 

दिल्ली हिंसा: डीसीपी अमित शर्मा और उनकी टीम पर हमले के मामले में SIT ने 6 महिलाओं की पहचान की