पतंजलि ने किया कोरोना की आयुर्वेदिक दवाई 'कोरोनिल' बनाने का दावा, आज बाबा रामदेव करेंगे लॉन्च
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रायल में शामिल रहे वैज्ञानिक, डॉक्टर, रिसर्चर भी मौजूद रहेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में होगी.
नई दिल्ली: पतंजलि आयुर्वेद की औषधियों के कोविड-19 मरीजों पर कंट्रोल्ड क्लीनीकल ट्रायल के परिणामों की घोषणा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी. योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये घोषणा करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रायल में शामिल रहे वैज्ञानिक, डॉक्टर, रिसर्चर भी मौजूद रहेंगे.
आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट कर जानकारी दी कि इस दौरान कोरोना की एविडेंस बेस्ड पहली आयुर्वेदिक औषधि कोरोनिल को साइंटिफिक डॉक्यूमेंट के साथ लॉन्च किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में होगी.
#कोरोना की एविडेंस बेस्ड प्रथम #आयुर्वेदिक औषधि, #श्वासारि_वटी ,#कोरोनिल का संपूर्ण साइंटिफिक डॉक्यूमेंट के साथ कल दोपहर 12 बजे #पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से लॉन्च कर रहे है🙏🏻 pic.twitter.com/SQ5cXOzHVB
— Acharya Balkrishna (@Ach_Balkrishna) June 22, 2020
भारत में कोरोना से अबतक 13,699 लोगों की मौत
बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,25,282 हो गई है. एक्टिव केस 1,74,387 हैं. 2,37,195 लोग ठीक हुए हैं. संक्रमण से 13699 लोगों की मौत हुई है. देश में रिकवरी रेट 55.77% है.
दुनिया में भारत चौथा सबसे प्रभावित देश
अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत वैश्विक महामारी से प्रभावित चौथा देश है. वहीं भारत सरकार के मुताबिक भारत में अन्य देशों के मुकाबले हालात काफी बेहतर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डब्ल्यूएचओ की बारे में आई रिपोर्ट का हवाला दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रति लाख आबादी में भारत बाकी देशों के मुकाबले कम केस है. भारत में घनी आबादी के बावजूद प्रति लाख जनसंख्या में सबसे कम मामले हैं. भारत में प्रति लाख जनसंख्या के मामले 30.04 हैं. जबकि वैश्विक औसत 114.67 है. वहीं अमेरिका में प्रति लाख जनसंख्या पर 671.24 मामले हैं जबकि जर्मनी में 583.88, स्पेन में 526.220 और ब्राजील 489.42 है.
यह भी पढ़ें-
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
चीन से तनाव के बीच भारत-रूस-चीन के विदेश मंत्रियों की वर्चुअल बैठक आज