कोरोना वायरस: कैबिनेट बैठक में एक दूसरे से दूरी बनाकर बैठे मोदी और उनके मंत्री, अमित शाह ने शेयर की तस्वीर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘’सामाजिक दूरी बनाना समय की जरूरत है.''कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए सभी लोग लगातार सामाजिक दूरी बनाने की अपील कर रहे हैं.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कैबिनेट में शामिल मंत्री और खुद पीएम मोदी एक दूसरे से दूरी बनाते नज़र आए. सभी लोग कुछ दूरी पर अलग-अलग कुर्सीयों पर बैठे थे. कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए सभी लोग लगातार सामाजिक दूरी बनाने की अपील कर रहे हैं.
अमित शाह ने शेयर की तस्वीर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर कैबिनेट बैठक की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘’सामाजिक दूरी बनाना समय की जरूरत है. हम इसे सुनिश्चित कर रहे हैं. क्या आप कर रहे हैं?’’
Social distancing is need of the hour. We are ensuring it... Are you?
Picture from today’s cabinet meeting chaired by Hon’ble PM @narendramodi ji.#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/Lr76lBgQoa — Amit Shah (@AmitShah) March 25, 2020
बता दें कि एक और जहां पीएम मोदी लगातार जनता से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. वही दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सामाजिक दूरी की जरूरत की अनदेखी करते नज़र आए.
योगी ने की सामाजिक दूरी की अनदेखी
सीएम योगी की मौजूदगी में आज अयोध्या में रामलला अस्थाई मंदिर में शिफ्ट किए गए. शिफ्टिंग के इस कार्यक्रम में सीएम योगी के अलावा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्यों के अलावा पुजारी ही शामिल हुए. शिफ्टिंग के कार्यक्रम के लिए सोमवार सुबह से ही रामलला के परिसर में अनुष्ठान होना शुरू हो गया था.
अयोध्या करती है आह्वान...
भव्य राम मंदिर के निर्माण का पहला चरण आज सम्पन्न हुआ, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम त्रिपाल से नए आसन पर विराजमान... मानस भवन के पास एक अस्थायी ढांचे में 'रामलला' की मूर्ति को स्थानांतरित किया। भव्य मंदिर के निर्माण हेतु ₹11 लाख का चेक भेंट किया। pic.twitter.com/PWiAX8BQRR — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 25, 2020
यह भी पढ़ें-
न घबराएं, न डरें: जानिए- 21 दिनों के लॉकडाउन में क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा, पूरी लिस्ट
Lockdown: घर से निकलने से पहले इन तस्वीरों को देख लें, वरना भुगतनी पड़ सकती है सज़ा