Coronavirus: प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाया पोस्टर, कोरोना मतलब - कोई रोड पर ना निकले
कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को दूसरी बात संबोधित किया. पीएम मोदी ने पोस्टर के जरिए लोगों से की अपील - घर से बाहर बिल्कुल न निकलें.
नई दिल्ली: कोरोना का कोहराम देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. देश को इस जानलेवा वायरस से बचाने के लिए देश में अब पूरी तरह से लॉकडाउन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर दी. कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को दूसरी बात संबोधित किया. इससे पहले पीएम मोदी ने पिछले गुरुवार 19 मार्च को देश को संबोधित कर जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था. आज पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान एक पोस्टर भी दिखाया.
पीएम मोदी ने दिखाया पोस्टर, बोले घर की चौखट को मानें लक्ष्मण रेखा
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान एक पोस्टर दिखाया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्टर वायरल हो रहे हैं जो लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने ऐसे ही एक पोस्टर को दिखाया जिस पर कोरोना के दौरान घर से बाहर न निकलने का संदेश लिखा हुआ था. इस पोस्टर पर लिखा था.
को- कोई
रो- रोड पर
ना- ना निकले
प्रधानमंत्री ने इस पोस्टर की तारीफ करते हुए लोगों से कहा कि आप अपने घर की चौखट को लक्ष्मण रेखा मानकर भीतर ही रहें. साथ ही इस महामारी से लड़ने में देश की मदद करें.
21 दिनों का लॉकडाउन, पीएम की अपील - कोरोना वॉरियर्स के लिए मंगलकामना करें
प्रधानमंत्री ने कहा अगले 21 दिनों तक के लिए देश के लॉकडाउन की बात कही. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग देश के प्रधानमंत्री से लेकर देश के हर नागरिक के लिए है. उन्होंने अपने संबोधन में बार-बार दोहराया कि लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलना है. उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है. ये अनुशासन की घड़ी है. वहीं उन्होंने अपील की कि जो लोग इस संकट और संक्रमण की घड़ी में अभी भी काम कर रहे हैं आप उन लोगों के लिए मंगलकामनाएं करिए.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कोरोना को फैलने से रोकना है तो इसके संक्रमण के साइकल को तोड़ना होगा. कुछ लोग इस गलतफहमी में है कि सोशल डिस्टेंसिंग सिर्फ बीमार लोगों के लिए है लेकिन ऐसा नहीं है. ये प्रधानमंत्री के लिए भी है. पीएम मोदी ने यह भी बताया कि अब कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए और देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को अधिक मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने आज 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.
यहां पढ़ें
Coronavirus: संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 519 हुई, अब तक 40 मरीज ठीक हुए