नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने देश की राजधानी दिल्ली में दस्तक दे दी है. सोमवार को दिल्ली में एक मामला सामने आया. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर की गई तैयारियों की व्यापक समीक्षा की. पीएम मोदी ने कहा कि अलग-अलग मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं.


पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''COVID-19 नोवल कोरोनवायरस पर तैयारियों के बारे में व्यापक समीक्षा की. अलग-अलग मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं, जो भारत में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर शीघ्र चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रहे हैं.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''घबराने की जरूरत नहीं है. हमें एक साथ काम करने की जरूरत है, आत्म-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छोटे और महत्वपूर्ण उपाय करना चाहिए.''





प्रधानमंत्री ने एहतियाती तौर पर कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी है. इसमें उन्होंने कहा कि अपने हाथों को बार-बार धोएं. एक दूसरे से दूरी बनाए रखें. अपनी आंखों, नाक औऱ मुंह को छूने से बचें. श्वसन स्वच्छता का अभ्यास करें- जब आप खांसते या छींकते हैं तो अपने मुंह और नाक को अपने हाथों या टिशू से ढंके. यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें. इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत रहें और अपने डॉक्टर की तरफ से दी गई सलाह का पालन करें.




इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत के 24*7 हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 पर कॉल सकते हैं. इसके अलावा nocov2019@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं.


ट्रैवल संबंधी एडवाइजरी जारी की गई है


बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर ट्रैवल संबंधी एडवाइजरी जारी की गई है. सभी रेगुलर वीजा धारक या ई वीजा धारक (जापान और दक्षिण कोरिया) सहित इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान के जिन नागरिकों को 3 मार्च या इससे पहले जारी हुआ है और जो भारत में नहीं आए हैं उनको तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.