नई दिल्ली: कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से शनिवार को टेलीफोन पर लंबी बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया कि मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापक बातचीत की है. हमने अच्छी चर्चा की है. और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका ने पानी पूरी ताकत झोंकने पर सहमति जताई है.
कोरोना वायरस की महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है, ऐसे में भारत में समय रहते लॉकडाउन कर इस महामारी को अभी तक काबू में रखा है, साथ ही साथ भारत ने महामारी से ग्रसित कुछ मरीजों की दवाइयों के नए कॉन्बिनेशन के साथ इलाज भी किया है, इस पर भी दुनिया भर की नजरें जमी हुई है और उत्सुकता है, इसके अलावा भारत की कई कंपनियों ने सस्ते वेंटीलेटर भी तैयार किए हैं, इसको लेकर अमेरिका ने भारतीय इंजीनियरों की तारीफ भी की है. आपको बता दें कि दुनिया के सभी देश इस समय वेंटिलेटर की कमी से जूझ रहे हैं क्योंकि कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बहुत ज्यादा है और इस बीमारी से गंभीर रूप से ग्रसित मरीजों को वेंटिलेटर पर रखना पड़ता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत में एक दूसरे के साथ कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े अनुभव साझा किए, इसके साथ-साथ दोनों देशों ने तकनीक और अनुभव की साझेदारी पर भी सहमति जताई, प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में बड़े भारतीय डायस्पोरा की मौजूदगी को लेकर भी चर्चा की.
दो दिन पहले नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन के पीरियड के दौरान अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने और शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए योग और व्यायाम पर बल देते हुए एक वीडियो ट्वीट किया था जिसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने धानमंत्री मोदी को शानदार कोशिश का जवाब भी भेजा था.
प्रधानमंत्री मोदी न केवल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगातार संपर्क में है बल्कि कोरोनावायरस की महामारी से जूझ रहे दूसरे इंडो अमेरिकन एलाइंस के दूसरे देशों मसलन फ्रांस, जर्मनी, सऊदी अरब, कुवैत ब्रिटेन, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया के सभी राष्ट्र प्रमुखों के लगातार संपर्क में है. इस तरह से प्रधानमंत्री मोदी कोरोनावायरस की महामारी के संकट के दौर में पूरी विश्व बिरादरी की अगुआई कर रहे हैं.
जी-20 देशों की बैठक भी प्रधानमंत्री मोदी की पहल के बाद हुई थी और उससे पहले सार्क देशों के प्रमुख भी कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे. दुनिया भर के देशों ने प्रधानमंत्री मोदी की कोरोनावायरस की महामारी से लड़ने की पहल और प्रतिबद्धता की जमकर तारीफ भी की है.
दिल्ली: गंगाराम हॉस्पिटल के 108 कर्मचारियों को किया गया क्वारंटीन,कोरोना मरीज के संपर्क में आए थे
नोएडा प्राधिकरण की मुहिम लोगों को न हो खाने पीने की किल्लत, सोशल डिस्टेनसिंग पर हो अमल