नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हेल्थ स्टाफ पर आम लोगों के हमले से मशहूर शायर राहत इंदौरी काफी दुखी हैं. उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि जो वीडियो सामने आया है उसकी वजह से सारे मुल्क के सामने शर्मिंदगी से गर्दन झुक गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग आपके पास आ रहे हैं उनकी मदद कीजिए.
राहत इंदौरी ने वीडियो में कहा, "दोस्तों कल जो हमारे शहर में हुआ, उसकी वजह से यकीन मानिए कि सारे मुल्क के लोगों के सामने शर्मिंदगी से गर्दन झुक गई. ये लोग जो आपके साथी थे और आपकी तबीयत देखने आए थे, उनके साथ आपने जो सुलूक किया, पूरा हिंदुस्तान हैरत में है कि ये इंदौर शहर जो इतना पढ़ा लिखा है, इस शहर को क्या हो गया? किसकी नज़र लग गई? किन अफवाहों में आप लोग घिर गए?"
राहत इंदौरी ने लोगों से अपील की है कि खुदा के लिए सोच समझकर कदम उठाएं. जो लोग आपके पास आ रहे हैं आपकी मदद के लिए आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टर, हेल्थ अधिकारी, पुलिस अधिकारी ये सब हमारे मददगार हैं. इनकी मदद अगर आज आप करेंगे तो वक्त कल हमारी मदद करेगा.
क्या है वायरल वीडियो?
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को इंदौर के टाट पट्टी बाखल इलाके का बताया गया है. वीडियो में कुछ हेल्थ वर्कर्स कोरोना से बचने वाले गाउन पहने गली में भागते नज़र आ रहे हैं और उनकी पीछे एक बड़ी भीड़ है जो उन पर हमला करती दिख रही है. वीडियो में बच्चे, नौजवान, महिलाएं सभी इन हेल्थ वर्कर्स पर हमलावर हैं.
आपको बता दें की इस मामले में एबीपी न्यूज़ पर खबर चलने के बाद प्रशासन ने हेल्थ स्टाफ पर हमले को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिसके बाद कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.