Coronavirus: पुणे में नकली सैनिटाइ़ज़र बना रहे तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फर्जीवाड़े को बढ़ता देख फ़ूड और ड्रग डिपार्टमेंट ने पूछताछ की, जिन मेडिकल स्टोर पर गड़बड़ियां दिखाई दी उन पर कार्रवाई की तैयारी है.जांच में ये बात सामने आई है कि ये लोग नामी कंपनियों के सैनिटाइजर की खाली बोतलों को लेते थे और उनमें नकली सैनिटाइजर का लिक्विड भरकर बाजार में बेचते थे.
पुणे: कोरोना वायरस के डर के बीच नकली सैनिटाइजर का धंधा जोर-शोर से जारी है. पुणे पुलिस ने शहर की दत्तवाड़ी इलाके में छापा मारकर नकली सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास कुल एक लाख दो हज़ार रुपये का नकली माल बरामद हुआ.
जांच में ये बात सामने आई है कि ये लोग नामी कंपनियों के सैनिटाइजर की खाली बोतलों को लेते थे और उनमें नकली सैनिटाइजर का लिक्विड भरकर बाजार में बेचते थे. फर्जीवाड़े को बढ़ता देख फ़ूड और ड्रग डिपार्टमेंट ने पूछताछ की, जिन मेडिकल स्टोर पर गड़बड़ियां दिखाई दी उन पर कार्रवाई की तैयारी है. पहले भी एफडीए ने चार मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर उन्हें सील किया था, जहां नकली सैनिटाइजर बेचे जा रहे थे.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग हैंड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल ज्यादा करल रहे हैं, जिससे इसकी बिक्री बढ़ गई है. लोग भी जागरूक होते जा रहे हैं, जिसके चलते बाजार में डिमांड ज्यादा है पर डिलीवरी कम है और इसका फायदा बदमाश उठा रहे हैं. फर्जीवाड़ा भी जोरदार तरीके से जारी है. फ़ूड और ड्रग डिपार्टमेंट ने ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की है. आप 89752 83100 पर व्हाट्सएप के ज़रिए जानकारी दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Explained: कैसे फैलता है कोरोना, बचाव क्या हैं? पढ़ें जेहन में उठने वाले सभी सवाल के जवाब
Coronavirus: मुंबई मास्क के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार