कोरोना वायरस: इंदौर के MRTB अस्पताल से भागने वाले दोनों COVID-19 पॉजिटिव मरीज पकड़े गए, केस दर्ज
इंदौर के MRTB अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव दो मरीज जो शनिवार को भाग गए थे उन्हें पकड़ लिया गया है. साथ ही उनके खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है.
भोपाल: कोरोना वायरस के मद्देनजर देश भर में कोरोना मरीजों का खास ख्याल रखा जा रहा है. उनको बेहतर से बेहतर चिकित्सक सेवाएं दी जा रही है. हालांकि मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाली खबर आई. इंदौर शहर स्थिति एमआरटीबी हॉस्पिट से शनिवार देर रात दो कोरोना पॅाजिटिव मरीज भागने में सफल हो गए थे. अब दोनों को पकड़ लिया गया है.
अस्पताल से भागने वाले दोनो कोरोना पॉजिटिव मरीज़ के खिलाफ संयोगिता गंज थाने में केस दर्ज हो गया है.
दरअसल इन दोनों मरीजों के भागने के बाद हॉस्पिटल प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए थे. आनन-फानन में हॉस्पिटल प्रशासन ने तत्काल यह जानकारी, जिला प्रशासन और पुलिस को दी जिसके बाद इनकी तलाश शुरू हुई, जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
बता दें कि कोरोना का खतरा देश पर बढ़ता ही जा रहा है. अब तक इस गंभीर वायरस से देश में कुल 1139 लोग संक्रमित हैं. वहीं 27 लोगों की इस वायरस ने जान ले ली है. वहीं 90 लोग ऐसे भी हैं जो इस कोरोना को मात देकर अब बिल्कुल ठीक हो गए हैं.