Coronavirus: भारत में एक सप्ताह में 80 लाख टेस्ट के बीच कोविड-19 पॉजिटिव होने की दर गिरकर हुई 6.8 फीसद
भारत में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मामलों की संख्या तेजी से निगेटिव हो रही है.30 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच पॉजिटिव होने की दर गिर कर 6.8 फीसद हो गई.
![Coronavirus: भारत में एक सप्ताह में 80 लाख टेस्ट के बीच कोविड-19 पॉजिटिव होने की दर गिरकर हुई 6.8 फीसद Coronavirus: Positivity rate drops to 6.8 per cent amid 80 lakh tests in a week Coronavirus: भारत में एक सप्ताह में 80 लाख टेस्ट के बीच कोविड-19 पॉजिटिव होने की दर गिरकर हुई 6.8 फीसद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/07122939/pjimage-2020-09-04T150838.443.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. पॉजिटिव होने की प्रतिदिन औसत दर में पिछले तीन सप्ताह से कमी आ रही है. 30 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच पॉजिटिव होने की दर गिर कर 6.8 फीसद हो गई है. इससे पहले 16 सितंबर-22 सितंबर के बीच गिरावट का आंकड़ा 9.2 फीसद था.
कोरोना पॉजिटिव होने की दर में आ रही कमी
भारत में अब तक 8 करोड़ से ज्यादा कोरोना के टेस्ट किए जा चुके हैं. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि पिछले सप्ताह 80 लाख टेस्ट किए गए थे. कोरोना के नए मामलों की तुलना में ज्यादा रिकवरी होने से भी एक्टिव मामलों की संख्या में कई आई है. एक्टिव मामलों की संख्या पिछले दो हफ्ता तक 10 लाख से नीचे रही है. इसके बावजूद अधिकारियों ने सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है. उनका कहना है कि आनेवाले त्योहारों के मौसम और सर्दी को देखते हुए ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.
गिरावट के बावजूद सतर्क रहने की अपील
पुष्ट मामलों की राष्ट्रव्यापी वृद्धि दर हाल के कुछ दिनों में निगेटिव रही है. 6 अक्टूबर को पॉजिटिव से निगेटिव की दर 0.9 फीसद तक आ गई. 6 अक्टूबर तक भारत में कोरोना के एक्टिव मामले 9 लाख 19 हजार 023 थे. उसमें दो लाख से ज्यादा मामले सिर्फ महाराष्ट्र के रहे. जबकि आंध्र प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 51 हजार, कर्नाटक में भी 51 से थोड़ा ज्यादा, तमिलनाडु में 45 हजार 881, यूपी में 45 हजार, दिल्ली में 23 हजार और पश्चिम बंगाल में 27 हजार 717 थे. केरल में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 84 हजार 958 हो गई है. कोरोना के 61 हजार 267 सामने आए नए मामलों में 77 फीसद एक्टिव मामले 10 राज्यों के थे.
किसान कानून: स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- वे बिचौलियों के पक्ष में यात्रा कर रहे हैं
कश्मीर: BJP कार्यकर्ता पर हुआ आतंकी हमला, जान बचाते हुए जवान शहीद, एक आतंकवादी भी मार गिराया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)