Corona Second Wave: भारत में कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई लेकिन थोड़ी कमज़ोर जरूर हुई है. देश में लगातार नए मामलों और संक्रमण की दर में कमी आई है, वहीं संक्रमण से ठीक होनेवालों की संख्या भी बढ़ी है लेकिन अभी भी भारत में 13 ऐसे राज्य हैं जहां के 55 जिलों में संक्रमण दर यानी केस पॉजिटिविटी 10 फीसदी से ज्यादा है. 73 ऐसे जिले है जहां अभी भी रोजाना 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक, हर दिन नए मामलों में कमी आ रही है. जहां 30 जून से 6 जुलाई के बीच औसत प्रति दिन 43,291 केस आ रहे थे वो 7 से 13 जुलाई के बीच 40,841 हो गए है. हर हफ्ते नए मामलों में कमी देखी जा रही है.
इसी तरह संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट में भी लगातार बढ़ री है. जहां 12 मई को रिकवरी रेट 83 फीसदी था वो अब बढ़कर 97.30% हो गया है. इन आंकड़ों से साफ है कि कोरोना के मामलो में कमी आई है लेकिन अभी भी कोरोना के केस सामने आ रहे हैं जो कि चिंता का विषय हैं.
मई के पहले सप्ताह में जहां 531 जिलों में 100 से ज्यादा केस रिपोर्ट हो रहे थे वहीं अभी 73 ऐसे जिले हैं जहां 100 से ज्यादा केस रिपोर्ट हो रहे हैं. वहीं भारत के 13 राज्यों के 55 जिले ऐसे हैं जहां सकारात्मकता यानी केस पॉजिटिविटी 10 फीसदी से ज्यादा है. ये राज्य है राजस्थान, केरल, मणिपुर, मेघालय, नागलैंड, मिज़ोरम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, असम, महाराष्ट्र, ओड़िशा और पुदुचेरी हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वो राज्य और उनके वो जिले जहां 10 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है उसमें राजस्थान के 9, केरल के 8, मणिपुर के 8, मेघालय के 7, नगालैंड के 5, मिजोरम के 4, सिक्किम के 3, अरुणाचल प्रदेश के 3, त्रिपुरा के 3, असम के 2, महाराष्ट्र का 1, उड़ीसा का 1 और पुदुचेरी का एक जिला शामिल है. ऐसे जिले चिंता का विषय हैं इसलिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन राज्यों में कोरोना की रोकथाम के लिए सेंट्रल टीम भेजी है.
पिछले 24 घंटो में 31,443 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. भारत में अब तक 3,09,07,282 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 3,00,63,720 संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं जबकि 4,10,784 लोगों की जान कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है. देश में एक्टिव केस की बात करें तो 4,32,778 केस हैं जिनका इलाज चल रहा है.
अब तक दुनिया के 29 देशों में पहुंचा कोरोना का लैंबडा वेरिएंट, क्या यह ज्यादा खतरनाक है?