नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है. देश में अब तक इस वायरस के 902 मामले सामने आ चुके हैं. लॉकडाउन के चलते दूसरे शहरों से आए लोग अपने शहरों की ओर बढ़ रहे हैं. जिसके चलते दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पलायन करने वालों की भीड़ देखने को मिली है. साथ ही गाजियाबाद में NH24 के पास भी हजारों लोगों की भी भीड़ दिखी. इसको लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर के जरिए दी.


प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, '' दिल्ली के बॉर्डर पर त्रासद स्थिति पैदा हो चुकी है. हजारों की संख्या में लोग पैदल अपने घरों की तरफ निकल पड़े हैं. कोई साधन नहीं, भोजन नहीं. कोरोना का आतंक, बेरोजगारी और भूख का भय इनके पैरों को घर गांव की ओर धकेल रहा है. मैं सरकार से प्रार्थना करती हूं कृपया इनकी मदद कीजिए.''






इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, '' हमें शर्म आनी चाहिए कि हमने इन्हें इस हाल में छोड़ दिया है. ये हमारे अपने हैं. मजदूर देश की रीढ़ की हड्डी है. कृपया इनकी मदद करिए.''


ये भी पढ़ें-


कोविड-19: महाराष्ट्र में छह और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पु्ष्टि, कुल मरीजों की संख्या 159 हुई


टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पड़ेगी धोनी की जरूरत, अनुभव का होगा फायदा: बनर्जी