पंजाब: मंत्री को हुआ कोरोना, CM अमरिंदर सिंह ने जल्द ठीक होने की कामना की
पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
![पंजाब: मंत्री को हुआ कोरोना, CM अमरिंदर सिंह ने जल्द ठीक होने की कामना की Coronavirus: Punjab cabinet minister Rajinder Singh Bajwa has tested positive for COVID 19 पंजाब: मंत्री को हुआ कोरोना, CM अमरिंदर सिंह ने जल्द ठीक होने की कामना की](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/15022614/Tript-Rajinder-Singh-Bajwa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चंडीगढ़: पंजाब के ग्रामीण विकास मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. बाजवा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर जल्द ठीक होने की कामना की.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगी तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''
Wishing my Cabinet colleague Tript Rajinder Singh Bajwa Ji a speedy recovery. He has tested positive for #Covid19 today. Looking forward to having you rejoin us soon again.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) July 14, 2020
ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री बाजवा के नमूने शुक्रवार को जांच के लिए भेजे गए थे. उनके विभाग के निदेशक में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद यह जांच की गई.
शनिवार को आए पहले नतीजे में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने के बाद बाजवा के नमूने दोबारा एकत्र किए गए थे. स्वास्थ्य विभाग की निदेशक अवनीत कौर ने कहा, ' वह (बाजवा) कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.'
पंजाब में अब तक 8178 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 204 लोगों की मौत हुई है. 5586 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, महाराष्ट्र में 6 हजार तो दिल्ली में 1600 से अधिक नए केस आए सामने
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)