Coronavirus Punjab: चंडीगढ़ में 25 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, पंजाब में 2914 नए मामले दर्ज
Coronavirus Punjab: सबसे ज्यादा 360 नए मामले जालंधर में सामने आए हैं. इसके बाद अमृतसर में 357, लुधियाना में 343, पटियाला में 290 और मोहाली में संक्रमण के 286 मामलों की पुष्टि हुई.कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब के सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए हैं. राज्य बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं.
चंडीगढ़: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के मामले में पंजाब देश का दूसरा सबसे प्रभावित राज्य है. पहले नंबर पर महाराष्ट्र है. पंजाब में कल कोरोना वायरस के दो हजार 914 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, कल 59 लोगों की मौत हो गई. बढ़ते कोरोना मामलों के बाद प्रशासन ने चंडीगढ़ में 25 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
पंजाब में कुल मामलों की संख्या दो लाख 34 हजार 602
स्वास्थय मंत्रालय ने बताया है कि राज्य में नए मामलों के साथ अब कुल मामले दो लाख 34 हजार 602 पर पहुंच गए हैं, जबकि अबतक 6749 लोगों की जान वायरस संक्रमण के कारण जा चुकी है. सोमवार को सबसे ज्यादा 13 मौतें जालंधर में हुईं. इसके बाद लुधियाना में 11 की और होशियारपुर में 10 संक्रमितों की मौत हुई.
जालंधर में सामने आए सबसे ज्यादा नए मामले
वहीं, सबसे ज्यादा 360 नए मामले जालंधर में सामने आए हैं. इसके बाद अमृतसर में 357, लुधियाना में 343, पटियाला में 290 और मोहाली में संक्रमण के 286 मामलों की पुष्टि हुई. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या सोमवार को बढ़कर 24,143 हो गई. संक्रमण से उबरने के बाद 2583 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. संक्रमण मुक्त होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2,03,710 पहुंच गई है.
इस बीच, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि सभी प्रयोगशालाओं और अस्पतालों के लिए अनिवार्य है कि वे संक्रमित व्यक्ति का पता चलने पर सिविल सर्जन के दफ्तर को सूचित करें, ताकि वायरस के प्रसार की रोकथाम के उपायों को कड़ाई से लागू किया जा सके.
पंजाब बोर्ड की 10वीं 12वीं की परीक्षाएं अब 4 मई और 20 अप्रैल से
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब के सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए हैं. राज्य बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं. पंजाब बोर्ड की 10वीं 12वीं की परीक्षाएं अब 4 मई और 20 अप्रैल से शुरू होंगी. गुजरात सरकार ने अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, भावनगर, गांधीनगर, जामनगर और जूनागढ़ में सभी स्कूलों को 10 अप्रैल तक केवल ऑनलाइन क्लासेज आयोजित करने के लिए कहा है. तमिलनाडु सरकार ने भी राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus Cases India: देश में पिछले 24 घंटों में आए 56211 नए मामले, 5 दिन बाद आए सबसे कम मामले
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव, सेल्फ क्वारंटीन हुए परिवार वाले