कर्मचारी के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद रेल भवन को 2 दिन के लिए किया गया बंद
कोरोना पॉज़िटिव केस मिलने के बाद रेल भवन दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. रेल भवन 14 और 15 मई को बंद रहेगा.
नई दिल्ली: मध्य दिल्ली में स्थित रेलवे के मुख्यालय रेल भवन को एक कर्मचारी के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद बुधवार को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रेल भवन के चौथे फ्लोर पर स्थित रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार के कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात एक कर्मचारी को छह मई को सेल्फ आइसोलेशन में भेजा गया था.
बुधवार को जारी आदेश के अनुसार रेल भवन 14 और 15 मई को बंद रहेगा. इस दौरान सभी कमरों समेत पूरे भवन को संक्रमण मुक्त किया जाएगा. इस दौरान रेल भवन के कमरों, कॉमन एरिया और रेलवे बोर्ड के दफ़्तरों को सैनेटाईज़ किया जाएगा. रेल भवन में ही रेलवे बोर्ड का दफ्तर है.
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 74281 हो गई है. वहीं, इस संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 2415 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 24385 लोग ठीक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:
वित्त मंत्री के एलान के बाद पी चिदंबरम बोले- गरीब और प्रवासी श्रमिकों को सरकार ने असहाय छोड़ दिया