मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने मरकज में शरीक हुए लोगों पर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मरकज में शामिल हुए लोग जो प्रशासन की बात नहीं सुन रहे हैं और कोरोना फैलने की वजह बन रहे हैं ऐसे लोगों को गोली मार देने चाहिए.
पत्रकारों से बात करते हुए राज ठाकरे ने कहा, ''मरकज में गए लोगों का वजह से देश में कोरोना का ख़तरा बढ़ा है.कोरोना का संक्रमण करने की कोशिश करने वाले ऐसे लोगों को गोली मार देनी चाहिए. इन्हें ट्रीटमेंट नहीं देना चाहिए. अगर ऐसी स्थिती में भी इन लोगों को देश से ज़्यादा धर्म प्यारा है को इन लोगों को किसी तरह की सुविधा नहीं देनी चाहिए.''
राज ठाकरे ने कहा कि ‘इनमें से कुछ लोग अस्पतालों में अश्लील हरकतें कर रहे हैं, पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों पर थूक रहे है. इन लोगों को सड़क पर लाकर मारना चाहिए और वो वीडियो वायरल करने चाहिए तभी इन लोगों का दिमाग़ ठिकाने पर आएगा. इन सभी लोगों को किसी अलग जगह पर सबसे दूर रखना चाहिए और इन्हें किसी तरह का इलाज या सुविधा नहीं देनी चाहिए तभी उनको समझ में आएगा.''
राज ठाकरे ने मुस्लिम धर्मगुरुओं पर भी उठाए सवाल
राज ठाकरे ने मुस्लिम धर्मगुरुओं पर भी सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इन मौलाना, मौलवीयों की वजह से देश में कोरोना का भीषण संकट आ खड़ा हुआ है. राज ठाकरे ने कहा, ''चुनाव के समय, मुल्ला मौलवी लोगों को वोट देने के लिये कहते है उन तक पहुंचते है.वे अब चुप क्यों हैं और अगर सरकार एक समुदाय के खिलाफ कुछ सख्त कार्रवाई करती है या कोई पार्टी कुछ भूमिका लेती है, तो बाद में उन्हें दोष ना दे. वो ये ना भूलें कि ये लॉकडाउन कुछ दिनों के लिए है बाद में हम हैं उन्हें जवाब देने के लिए. वैसे इन लोगों का कुछ नहीं हो सकता हमारे मराठी में कहावत है, करेले को गुड़ में मिलाए या चीनी में वो कड़वा का कड़वा ही रहेगा.''
कोरोना की वर्तमान स्थिती पर चिंता जताते हुए राज ठाकरे ने कहा कि अगर लॉकडाउन की अवधी बढ़ी तो देश पर बहुत बड़ा आर्थिक संकट आएगा जिससे उबरना आसान नहीं होगा.
राज ठाकरे ने कहा, ''अगर लोग सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, तो मजबूरन सरकार को लॉकडाउन के समय का विस्तार करना होगा और इसका उद्योग और वेतन पर सीधा असर होगा.अगर आप अनुशासन का पालन नहीं करते हैं, तो आपको भारी वित्तीय संकट का सामना करना पड़ेग.''
वहीं राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल ही में दिए देश के नाम संदेश को लेकर भी निराशा जताई. राज ठाकरे ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री से कोरोना के संदर्भ सरकार क्या कर रही है आग क्या होगा, देश की तैयारियां क्या है इन सवालों के जवाब जनना चाहते थे लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की.
राज ठाकरे ने की महाराष्ट्र पुलिस की समझदारी की तारीफ़
वहीं राज ठाकरे ने महाराष्ट्र पुलिस की समझदारी की भी तारीफ़ की.दरअसल 14-15 मार्च को वसई के सनशाइन सिटी के एक मैदान में मरकज़ का एक बड़ा कार्यक्रम होने वाला था जिसमें 50000 से ज़्यादा लोग शामिल होने वाले थे.रायगढ़ पुलिस के आईजी निकेत कौशिक ने कोरोना के ख़तरे को देखते हुए इस कार्यक्रम को इजाज़त नहीं दी जिससे महाराष्ट्र पर से बड़ा संकट टला.अगर दिल्ली पुलिस भी ऐसे सख़्त कदम उठाती तो आज शायद देश में कोरोना पॉज़िटिव लोगों की संख्या इतनी ना बढ़ती.
सरकार को ऐसे लोगों से सख़्ती से पेश आना चाहिए-राज ठाकरे
पुलिस का अभिनंदन करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि वसई में मरकज को अनुमति ना देने के लिए महाराष्ट्र पुलिस को बधाई.दिल्ली पुलिस खतरे को नहीं जानती थी क्या? बेशक, यह किसी की निंदा करने या धर्म के बारे में बात करने का समय नहीं है.लेकिन धर्म के नाम पर देश पर जो संकट लाया जा रहा है उसको लेकर कोई चुप नहीं बैठेगा.सरकार को ऐसे लोगों से सख़्ती से पेश आना चाहिए.
राज ठाकरे ने ये भी कहा कि चाहे वह डॉक्टर, किसान, चिकित्सा कर्मचारी, पुलिस, या आवश्यक सेवाओं में कर्मचारी हों, चाहे वे मीडियाकर्मी हों, वे अपने जीवन पर उदारता से काम कर रहे हैं.सरकार को और अधिक उचित योजना बनानी चाहिए ताकि लोगों तक आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाया जा सके.और इस अवधि के दौरान काला बाज़ारों को तोड़ दिया जाना चाहिए.
भविष्य में, स्वास्थ्य के लिए बजट में एक बड़ा प्रावधान होना चाहिए- राज ठाकरे
राज ठाकर ने लोगों से अपील भी की. उन्होंने कहा, ''मैं अपने लोगों से हाथ जोड़कर इस लॉकडाउन को गंभीरता से लेने का आग्रह करता हूं.क्योंकि आज भी अगर आप इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं, तो सरकार को कठोर कदम उठाने पड़ेंगे और इसके वित्तीय परिणाम गंभीर होंगे.वहीं सरकार से भी गुज़ारिश है कि आज तक, सभी सरकारों ने स्वास्थ्य प्रणाली पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया है, इसलिए आज स्थिति गंभीर है.कम से कम भविष्य में, स्वास्थ्य के लिए बजट में एक बड़ा प्रावधान होना चाहिए.''
Coronavirus: वेंटिलेटर उत्पादन बढ़ाने को लेकर एक्शन मोड में केंद्र सरकार, मेगा प्रोडक्शन की है प्लानिंग
Coronavirus: मुंबई में COVID 19 क्लिनिक की शुरुआत, रोजाना हो सकेंगे सैंकड़ों लोग के टेस्ट और इलाज