जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में तीन और मौत दर्ज की गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 521 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में 98 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 25034 हो गयी है, जिनमें से 5759 रोगी उपचाराधीन हैं.


एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को जयपुर, अजमेर, अलवर में एक-एक और संक्रमित की मौत दर्ज की गई. इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 521 हो गई है. सिर्फ जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 176 हो गयी है जबकि जोधपुर में 65, भरतपुर में 42, कोटा में 27,अजमेर में 25, बीकानेर में 21, नागौर में 18 व पाली में 15 और धौलपुर में 13 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अन्य राज्यों के 31 रोगियों की भी यहां मौत हुई है.


उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे तक सामने आए मामलों में अलवर में 37, जयपुर में 34, कोटा में पांच, दौसा, भीलवाड़ा व झुंझुनू में चार-चार नए मामले शामिल हैं. राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.


भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 लाख के पार
भारत में कोरोना के 28,498 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को नौ लाख के पार पहुंच गए. केवल तीन दिन में ही मामले आठ से नौ लाख के पार पहुंच गए हैं. कुल पुष्ट मामलों में से 5,71,459 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,11,565 लोगों का इलाज जारी है. कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.


देश में लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 26,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. कोविड-19 के मामलों को एक लाख पहुंचने में 110 दिन लगे थे और केवल 56 दिनों में ही यह नौ लाख के पार पहुंच गए.


ये भी पढ़ें-