(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजनाथ सिंह ने की ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री पीटर डटन से बातचीत, कोरोना से निपटने पर हुई चर्चा
पिछले साल जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑर ऑस्ट्रेलिया के उनके समकक्ष स्कॉट मॉरिसन के बीच डिजिटल शिखर वार्ता के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया ने समग्र रणनीतिक भागीदारी की थी और साजो सामान की मदद के लिए एक दूसरे के सैन्य बेस तक पहुंच को ले कर समझौता किया था.
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष पीटर डटन से बातचीत की है. वार्ता मुख्य रूप से कोरोना वायरस से निपटने में दोनों देशों द्वारा उठाए गए कदमों पर केंद्रित था. बातचीत के बाद सिंह ने कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ समग्र रणनीतिक भागीदारी लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और दोनों देश मंत्री स्तर की ‘टू प्लस टू’ वार्ता को जल्द आयोजित करने के लिए आशान्वित हैं.
महामारी के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों को लेकर बात हुई- राजनाथ
राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री पीटर डटन से कोविड-19 महामारी के खिलाफ दोनों देशों द्वारा उठाए जा रहे कदमों को लेकर बात हुई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रणनीतिक भागदारी के आधार पर लोगों के बीच गर्मजोशी भरे संबंध हैं.’’
पिछले साल जून में ऑस्ट्रेलिया के पीएम से मिले थे मोदी
उन्होंने कहा, ‘‘यह उल्लेख करना जरूरी होगा कि ऑस्ट्रेलियाई सैन्य बलों ने कोविड-19 से निपटने में भारत का भरपूर सहयोग किया है.’’ पिछले साल जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑर ऑस्ट्रेलिया के उनके समकक्ष स्कॉट मॉरिसन के बीच डिजिटल शिखर वार्ता के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया ने समग्र रणनीतिक भागीदारी की थी और साजो सामान की मदद के लिए एक दूसरे के सैन्य बेस तक पहुंच को ले कर समझौता किया था.
जल्द मंत्री स्तरीय ‘टू प्लस टू प्लस’ वार्ता करेंगे दोनों देश- राजनाथ
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ समग्र रणनीतिक भागीदारी के क्रियान्वयन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. दोनों देश जल्द से जल्द मंत्री स्तरीय ‘टू प्लस टू प्लस’ वार्ता के लिए आशान्वित हैं.’’
यह भी पढ़ें-
Corona 2nd Wave: मई में भारत में आए दुनिया की तुलना में सबसे ज्यादा केस, मौतों ने भी तोड़ा रिकॉर्ड
Coronavirus 3rd Wave: क्या बच्चों को कोरोना से सुरक्षित रखेगा फ्लू का टीका? जानिए