नई दिल्ली: वैश्विक महामारी बने कोविड19 के खिलाफ लड़ाई में भारत अपने मोर्चें को मजबूत करने के साथ-साथ दोस्तों और पड़ोसियों की भी मदद करने में जुटा है. इस कड़ी में भारत के 15 डॉक्टरों और स्वास्थ्य पेशेवरों की एक टीम कुवैत पहुंची. भारत चिकित्सकों की यह रैपिड रिस्पॉन्स टीम अगले दो हफ्ते तक कुवैत को क्षमता विस्तार में मदद देगी.


विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से पहुंची टीम कुवैत में पीड़ित व्यक्तियों के परीक्षण, उपचार और कुवैती चिकित्सा कर्मियों को प्रशिक्षण में मदद करेगी. इस रैपिड रिस्पॉन्स टीम को कुवैत सरकार के अनुरोध पर वहां भेजा गया है.


महत्वपूर्ण है कि भारतीय चिकित्सा टीम भेजने का फैसला कुवैत सरकार के आग्रह पर लिया गया. यह निर्णय गत एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुवैती पीएम शेख सबा अल-खालिद अल-हमद अल-सबाह के बीच हाल फोन वार्ता की ही क़ड़ी है जिसमें दोनों पक्षों ने वैश्विक महामारी के खिलाफ एक ठोस और समन्वित प्रयास करने पर रजामंदी जताई थी. इसके बाद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके कुवैती समकक्ष के बीच भी बातचीत हुई थी.


गौरतलब है कि कुवैत में भारतीय चिकित्सकों की टीम भेजने के फैसले के पीछे बड़ी वजह वहां मौजूद भारतीयों की संख्या भी है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक में लगभग दस लाख की अनुमानित जनसंख्या के साथ भारतीयों का सबसे बड़ा समूह है.


Coronavirus: महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा, उद्धव ठाकरे बोले- आगे क्या होगा यह लोगों पर निर्भर करेगा

Lockdown: लापरवाही बरतने के आरोप में दिल्ली पुलिस के दो थानाध्यक्ष लाइन हाजिर