1. कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज शाम 5:45 बजे तक 78.36 फीसदी मतदान हुआ. इस चरण में 6 जिलों की 45 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. 1 करोड़ 13 लाख 73 हजार 307 मतदाताओं ने 319 उम्मीदारों की किस्मत ईवीएम की मशीन में कैद कर दी है. https://bit.ly/3gfhDuB
2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ममता खुद को देश के संविधान से ऊपर समझती हैं. पीएम ने दावा किया कि सीएम ममता ने केंद्रीय बलों और सेना तक को ‘बदनाम’ किया और राजनीति के लिए झूठे आरोप लगाए. https://bit.ly/3gmvUpc
3. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने टीकाकरण के लिए उम्र की सीमा को घटाकर 25 साल किए जाने की मांग की. साथ ही अस्थमा, मधुमेह और कुछ अन्य बीमारियों से पीड़ित युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाए जाने की अपील भी की. https://bit.ly/3dp4ixW
4. कूच बिहार में हुई गोलीबारी संबंधी कथित ऑडियो टेप सामने आने के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि उनका फोन टैप किया जा रहा है. सीएम ने कहा, "मैं इस मामले में सीआईडी जांच का आदेश दूंगी. मैं जासूसी संबंधी इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल किसी को नहीं छोड़ूंगी. मुझे पता चल चुका है कि इसके पीछे कौन है."
5. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेज़ी देखी जा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड करीब 24 हज़ार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. https://bit.ly/3gjqnQj इसके अलावा महाराष्ट्र में भी पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 67 हज़ार 123 नए मामले आए हैं. इस दौरान 419 लोगों की मौत हो गई.* https://bit.ly/32lkRob
PL 2021 MI vs SRH LIVE Score: मुंबई का तीसरा विकेट गिरा, मुजीब ने डिकॉक को किया आउट https://bit.ly/3sr6OYE
अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.