महाराष्ट्र में बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर, 24 घंटे में गई 149 लोगों की जान
देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. भारत में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है. हर दिन के साथ यहां नए मामले सामने आ रहे हैं.
मुम्बई: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 149 लोगों की मौत हुई है जो पूरे कोरोना संकट काल में एक दिन में सबसे ज्यादा मौत हुई है. 10 जून 2020 को महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या 94 हजार के पार पहुंच गई है. 09 जून की रोज राज्य में मरीजों की कुल संख्या 90,787 थी जो पिछले 24 घंटे में 3254 मरीजो की संख्या बढ़ने के बाद आज 94,041 तक हो गई है.
राज्य में एक्टिव मरीजों की अब तक की कुल संख्या 46,974 है, वहीं आज तक पूरे राज्य में 3438 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में 3254 नए मामले सामने आये हैं. वहीं आज पूरे राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 149 लोगों की मौत हुई है.
मुम्बई ने चीन के वुहान शहर को पीछे छोड़ दिया है चीन के वुहान से कोरोना महामारी की शुरुआत हुई थी. मुम्बई में आजतक कुल मरीजो की संख्या 52,667 तक पहुंच गई है. मुम्बई में अब तक कुल 1857 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं आज 1879 मरीज ठीक होकर घर गए है यानि कि अब ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 44,517 हो गई है.
आज तक पूरे राज्य में 5,93,784 लोगों के नमूने में से 94,041 लोगों की ( 15.83 प्रतिशत) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल पूरे राज्य में तकरीबन 5,69,145 लोगों को होम क्वारंटाइन करवाया गया है. वहीं पूरे राज्य में इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन की 75,727 सुविधाए हैं, जिनमें 27,228 लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में महाराष्ट्र में आज रिकवरी रेट 47.34 प्रतिशत बताई गई है.
महाराष्ट्र में बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर, 24 घंटे में गई 149 लोगों की जान मुंबई के डिब्बा वाले- दूसरों की भूख मिटाने वाले खुद भुखमरी के कगार पर