नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर रोज़ बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के पॉजिटिव मामलों का रिकॉर्ड एक बार फिर टूटा है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी डेली हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घन्टे में कोरोना के 1877 मामले सामने आए हैं. जिसके चलते दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34 हज़ार के पार हो गई है. दिल्ली में अब कोरोना के कुल 34,687 मामले हो गए हैं.
गुरुवार को सिर्फ कोरोना के पॉजिटिव मामले ही नहीं बल्कि 24 घन्टे में हुई मौत के आंकड़े ने भी रिकॉर्ड तोड़ा है. दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 1000 के पार चला गया है. पिछले 24 घन्टे में कोरोना से 65 लोगों की मौत हुई है जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इसके साथ ही डेथ ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक 36 मौत की लेट रिपोर्टिंग के चलते कुल 101 मौत घोषित की गई हैं. जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 984 से बढ़कर 1085 हो गया है.
साथ ही दिल्ली में पिछले 24 घन्टे में कोरोना से 486 लोग ठीक हुए. अब तक ठीक हुए कुल लोगों की संख्या 12,731 हो गई है. वहीं कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 20,871 है. दिल्ली सरकार के आंकड़ो के मुताबिक अब तक कुल 2,71,516 लोगों के टेस्ट किये गए हैं.
गौरतलब है कि गुरुवार को ही दिल्ली नगर निगम की ओर से दिल्ली में कोरोना से हुई मौत के गलत आंकड़े जारी करने के आरोप लगाये गये थे. इस पर दिल्ली सरकार की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर कहा है, "कोरोना से होने वाली मृत्यु के आंकलन के लिए दिल्ली सरकार ने वरिष्ठ डॉक्टर्स की एक डेथ ऑडिट कमेटी बनाई है जो निष्पक्ष तरीके से अपना काम कर रही है. माननीय दिल्ली हाईकोर्ट ने भी कमेटी को सही ठहराते हुए कहा था कमेटी के काम करने के तरीके पर सवाल नहीं उठाया जा सकता. हमारा मानना है कि कोरोना से किसी की भी मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हमें मिलकर एकजुट होकर लोगों की जान बचानी है. ये वक्त आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है, हम सबको मिलकर इस महामारी से लड़ना है और ये सुनिश्चत करना है कि कोरोना से एक भी मौत ना हो."
देश में कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं, भारत जैसे बड़े देश में वायरस का प्रसार बेहद कम -ICMR