नई दिल्लीः भारत में कोरोना का कहर जारी है और लगातार बढ़ रहा है. रविवार को देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 4 लाख पार पहुंच गया. वहीं एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 15,413 नए मामले रिपोर्ट हुए है. भारत में अब तक कुल 4,10,461 कोरोना के केस है. जिनमें से 2,27,756 मरीज ठीक हो चुके है जबकि 13,254 मरीजों की मौत हुई है.
जहां एक ओर तेज़ी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है वहीं देश में रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या भी तेज़ी से बढ़ रही है. भारत में इस समय संक्रमण से 2,27,755 मरीज ठीक हुए है. पिछले 24 घंटे में 13,925 मरीज ठीक हुए है. भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होनेवालों की दर यानी रिकवरी रेट 55.49 फीसदी है. लगातार पिछले कई दिनों से इसमें सुधार देखा जा रहा है.
भारत में इस समय कुल 1,69,451 एक्टिव मरीज है, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं भारत में संक्रमण से ठीक होनेवालों की संख्या एक्टिव पेशंट से ज्यादा है. ये संख्या 58,305 ज्यादा है.
वहीं नए मामले, ठीक होनेवाले मरीजों के साथ साथ टेस्टिंग लैब की संख्या भी काफी बढ़ गई है. इस समय भारत में कुल 981 लैब्स है जहां कोरोना का टेस्ट हो रहा है जिसमें से 722 सरकारी लैब है जबकि 259 प्राइवेट लैब्स है. इन सब कोरोना के टेस्टिंग के आरटी पीसीआर, TrueNat और CBNAAT टेस्ट हो रहे है.
- आरटी पीसीआर का टेस्ट 547 लैब में होता है जिसमें 354 सरकारी और 193 प्राइवेट लैब है.
- इसी तरह TrueNat टेस्टिंग भी 358 लैब्स में होती है जिसमें 341 सरकारी और 17 निजी लैब्स में होती है.
- वहीं CBNAAT टेस्ट सुविधा कुल 76 लैब में है, जिसमें 27 सरकारी लैब और 49 प्राइवेट लैब है.
भारत में अब तक कुल 68,07,226 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,90,730 सैंपल टेस्ट किए गए है. फिलहाल भारत में एक ओर कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे है उसके साथ हो संक्रमण से ठीक होनेवालों की संख्या, लैब की संख्या और एक दिन में टेस्टिंग की संख्या भी काफी बढ़ गई है.
जानिए दिल्ली में होम आइसोलेशन को लेकर क्या कहता है सरकार का आदेश?