नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 23 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में 60,963 नए मामले सामने आए वहीं 834 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 23,29,638 हो गई है. वहीं 46,091 मरीजों की मौत हो गई है.


इस बीच राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में गिरावट हुई है. मृत्यु दर भी गिरकर 1.97% हो गया है. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घट कर 27.64% हो गई है. इस बीच संक्रमण से 16,39,599 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 70.37% हो गई है.


भारत में लगातार रिकवरी रेट बढ़ता जा रहा है. 3 जून को भारत में संक्रमण से 1,00,302 मरीज ठीक हुए थे और रिकवरी रेट 48.31% था. इसके बाद 11 जुलाई को 5,15,385 मरीज ठीक हुए और रिकवरी रेट 62.78% था. 30 जुलाई को कोरोना संक्रमण से 10,20,582 मरीज ठीक हुए और रिकवरी रेट 64.43% था. इसके साथ ही 4 अगस्त को 12,30,509 मरीज ठीक हुए और 66.30% रिकवरी रेट हो गया.


12 अगस्त को संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 16 लाख पार हो गई और संख्या 16,39,599 हो गई. इसके साथ ही रिकवरी रेट 70.37% हो गया . हर ठीक होने वाले की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले एक हफ्ते से ज्यादा वक़्त से संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का औसत 45 हजार से ज्यादा का है.


संक्रमण से एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या


- 5 अगस्त 51,706
- 6 अगस्त 46,121
- 7 अगस्त 49,769
- 8 अगस्त 48,900
- 9 अगस्त 53,879
- 10 अगस्त 54,859
- 11 अगस्त 47,746
- 12 अगस्त 56,110


फिलहाल कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन इसके साथ ही इस ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. वहीं मृत्यु दर में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.


यह भी पढ़ें-


अप्रैल 2023 तक पहली प्राइवेट ट्रेन को पटरी पर लाने का लक्ष्य, आज होगी दूसरी और अहम प्री बिड मीटिंग