नई दिल्ली: देश में 21 दिन का लॉकडाउन है. कोरोना वायरस को हराना है तो लोगों को अपने घर में रहना ही पड़ेगा. इस लॉकडाउन का असर एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर सब्जी मंडी पर भी देखने को मिल रहा है. आजादपुर सब्जी मंडी में आढ़ती वनीत मोंगिया ने बताया कि सब्जियों की सप्लाई में तो कमी आ ही रही है साथ ही ग्राहकों की भी कमी है.
छोटे व्यापारी रात बजे से सुबह पांच बजे तक ही माल खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं. क्योंकि इस समय सड़कों पर सख्ती बेहद कम होती है. दोपहर के समय तो मंडी बिल्कुल सूनी नजर आ रही है.
नवरात्रों और जल्द खराब ना होने वाली सब्जी के चलते मंडी में आलू के दामो में 30 प्रतिशत तक तेजी
आढ़ती वनीत मोंगिया ने बताया कि दिल्ली में सब्जियां आसपास के शहर हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से पहुंच रही हैं. लेकिन दूर शहरों से आने वाले ट्रकों में बेहद कमी है. किसानों के साथ-साथ ट्रक लाने वाले ड्राइवर भी लॉकडाउन के चलते आने से बच रहे हैं.
हालांकि डिमांड के हिसाब से सप्लाई मंडी में बनी हुई है. आलू उत्तर प्रदेश से दिल्ली काफी पहुंच रहा है. हालांकि आलू के दामों में करीब 30 प्रतिशत की तेजी है. इसकी वजह है नवरात्रि और साथ ही आलू का जल्द खराब ना होना. यही वजह है कि लोग आलू खरीद कर अपने घर में ज्यादा स्टॉक कर रहे हैं. नवरात्रों के चलते प्याज की डिमांड भी काफी कम हुई है. जिससे इसके दाम मंडी में काफी कम हुए हैं.
छोटे सब्जी व्यापारी लॉकडाउन का उठा रहे हैं फायदा
आढ़ती विनीत मोंगिया ने बताया कि इस मौसम में सीताफल तेलंगाना,कर्नाटक, उड़ीसा जैसे दूर शहरों से आता था. इसी के चलते इस सब्जी की सप्लाई में कमी आई है. व्यापारियों का यह भी कहना है की मंडी में सब्जियों की सप्लाई में कमी के साथ-साथ ग्राहक भी कम हैं और जितनी सब्जियों की मांग है उसकी आपूर्ति हो पा रही है.
यही वजह है कि सब्जियों के दाम ज्यादा नहीं बड़े हैं लेकिन छोटे व्यापारी जरूर लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए बाजार में सब्जियां महंगी बेच रहे हैं .
ये भी पढ़ें-
प्रभास को लेकर बोलीं अनुष्का शेट्टी, 'करियर के लिए नहीं तोड़ सकती दोस्ती'
कोरोना वायरस: मुश्किल की इस घड़ी में कुछ नुस्खे जो आपको रख सकते हैं खुश
कोरोना वायरस: आजादपुर सब्जी मंडी में लॉकडाउन के चलते सब्जियों की सप्लाई में आई कमी
वरुण जैन
Updated at:
26 Mar 2020 02:54 PM (IST)
लॉकडाउन के कारण आजादपुर सब्जी मंडी में सप्लाई की कमी आई है.
रात एक बजे से सुबह पांच बजे तक ही सब्जियां खरीदने छोटे खरीदार पहुंच रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -