नई दिल्लीः देशभर में कोरोना संकट अभी भी बना हुआ है. पिछले लगातार छह दिनों से 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं. वहीं एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि देश में वायरस की प्रजनन दर (आर वैल्यू) बढ़ रही है और यह एक चिंता का विषय है.
डॉ. गुलेरिया के अनुसार वायरस की आर वैल्यू पहले 0.99 थी और इसमें बढ़ोतरी के बाद अब यह 1 हो गई है. इस बढ़ोतरी से सावधान होने की आवश्यकता है. दरअसल, आर-वैल्यू संक्रमित व्यक्ति से संक्रमण फैलने की गति होती है यानि आर-वैल्यू बढ़ने का अर्थ है कि वायरस से संक्रमित व्यक्ति से संक्रमण फैलने की स्पीड बढ़ गई है.
वैक्सीन ही वायरस से बचने का आसान तरीका
वहीं, सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. शेखर सी मांडे के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर जरूर आएगी लेकिन यह कहना मुश्किल है कि वह कैसे और कब आएगी. डॉ. मांडे के मुताबिक शोध में सामने आया है कि वैक्सीन डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी हैं. ऐसे में सभी को वैक्सीन लगवाना चाहिए क्योंकि वायरस से बचने का यह सबसे आसान तरीका है.
केरल के बाद महाराष्ट्र पहुंचता है वायरस
डॉ. मांडे के अनुसार डेल्टा प्लस वेरिएंट भी चिंता का विषय है. इससे सावधान रहने की जरूरत है. देश के नए संक्रमण के मामलों में से आधे केरल से आ रहे हैं. संक्रमण की चाल से पता लगता है कि वायरस केरल के बाद महाराष्ट्र पहुंचता है और फिर देश के दूसरे हिस्सों में फैलता है.
ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में रणनीति से काम
वहीं, डॉ. गुलेरिया का कहना है कि संक्रमण से ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट रणनीति पर काम करने की आवश्यकता है. देश में 46 जिलों में पॉजिटिविटी रेट फीसदी से ज्यादा है.
ऐसे समझें आर- वैल्यू
डॉ. गुलेरिया के मुताबिक खसरा और चिकनपॉक्स की आर-वैल्यू आठ या इससे ज्यादा थी. यानि एक व्यक्ति से आठ से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे थे. कोरोना में भी ऐसा ही हो रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में देखा गया कि एक व्यक्ति से पूरे परिवार संक्रमित हो गए.
यह भी पढे़ं
Corona Cases: कोरोना संकट अभी भी बरकरार, 6 दिनों से रोजाना आ रहे 40 हजार से ज्यादा मामले
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने कहा- विपक्ष के पास मुद्दों की कमी नहीं, लोग चाहते हैं सरकार गिरे