कोरोना वायरसः संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में लगाए गए प्रतिबंध, जानें कहां क्या है नियम
देशभर में कोरोना संक्रमण का तेजी से फैलता जाल 90 लाख के आंकड़े को पार कर गया है. वहीं दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, अहमदाबाद, जयपुर और इंदौर में कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं.
नई दिल्लीः देशभर में कोरोना संक्रमण का तेजी से फैलता जाल 90 लाख के आंकड़े को पार कर गया है. देश में अब तक 90 लाख 4 हजार 365 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, अहमदाबाद, जयपुर और इंदौर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा. इन शहरों में कोरोना का संक्रमण अपनी तीसरी स्टेज में पहुंचता दिख रहा है. जिसके कारण आज से इन शहरों में कोरोना वायरस के लिए नए प्रतिबंध लगाए हैं.
पहले की तुलना में देशभर में भले ही कोरोना संक्रमण की तेजी से फैलने की गति में कम हुई है. जिसके कारण लंबे समय के बाद देशभर में कोरोना एक्टिव संक्रमितों की संख्या 5 लाख के आंकड़े के नीचे पहुंची है. वहीं दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, अहमदाबाद, जयपुर और इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल देखने को मिल रहा है. जिसके कारण नाइट कर्फ्यू, धारा 144 और मास्क नहीं पहनने पर चालान काटने के नए नियमों को फिर से लगाया गया है.
नए नियमों की एक शहर / राज्य-वार सूची
दिल्ली
1. मास्क नहीं पहनने और कोरोना संक्रमण के नियमों का उल्लंघन करने पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
2. शादी के कार्यक्रमों में केवल 50 मेहमानों की अनुमति दी गई है.
3. बाजार कड़ी निगरानी में खुले रहेंगे.
4. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि किसी प्रकार का कोई लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.
मुंबई
महाराष्ट्र में अभी तक सबसे ज्यादा मामले देखने को मिले हैं. राज्य में 17 लाख 63 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में भी सबसे ज्यादा मामले आए दिन मुंबई में देखने को मिल रहे हैं. जिसके कारण बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अंतर्गत आने वाले स्कूल इस साल नहीं खुलेंगे. महाराष्ट्र सरकार ने स्थानीय प्रशासन के साथ स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय को अभी रोक दिया है.
इंदौर
21 नवंबर से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. केवल आवश्यक सेवाओं और कारखाने के श्रमिकों में लगे लोगों को छूट दी गई है. इंदौर के अलावा, भोपाल, ग्वालियर, विदिशा और रतलाम में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि किसी प्रकार का लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.
अहमदाबाद
1. शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा. केवल दूध और दवा बेचने वाली दुकानों को खुला रहने का आदेश दिया गया.
2. वहीं पूरे सप्ताह रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा.
3. नवंबर 23 से फिर से खोले जा रहे स्कूल, कॉलेजों को खोलने का अदेश निरस्त कर दिया गया है. अब राज्य में किसी भी स्कूल और कॉलेज को नहीं खोला जाएगा.
4. शनिवार से राजकोट, सूरत, वडोदरा में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है.
गुरुग्राम
हरियाणा में स्कूलों को खोलने के बाद 174 छात्रों और 107 शिक्षकों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद अब सख्ती के साथ हरियाणा सरकार ने 30 नवंबर तक राज्य के सभी स्कूलों को बंद कर दिया है.
जयपुर
राजस्थान के सभी जिलों में शनिवार से धारा 144 के लागू की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी ने की बैठक, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
मनी एक्सचेंजर से झपटमारी करने के मामले में गिरफ्तार हुई इंस्टाग्राम सेलेब्रिटी