Coronavirus को लेकर जम्मू कश्मीर प्रशासन अलर्ट, श्रीनगर एयरपोर्ट पर डॉक्टर्स की टीम तैनात
कोरोना वायरस के भारत में दस्तक देने के बाद अब जम्मू कश्मीर और लद्दाख में भी प्रशासन इसको लेकर अलर्ट हो गया है. श्रीनगर एयरपोर्ट पर हर आने जाने वाले टूरिस्ट को चैक किया जा रहा है.
नई दिल्ली: देश दुनिया में अपने पैर पसार रहे कोरोना वायरस के दिल्ली और अन्य शहरों में केस सामने आने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में प्रशासन अलर्ट हो गया है. श्रीनगर, जम्मू और लद्दाख के एयरपोर्ट पर जांच केंद्र शुरू कर हर आने जाने वाले यात्री को जांच शुरू कर दी है. इसके लिए डॉक्टर्स कि एक टीम को सभी हवाई अड्डों पर तैनात कर दिया गया है.
श्रीनगर एयरपोर्ट पर अलर्ट
चीन के साथ-साथ पूरे विश्व और अब भारत में कोरोना वायरस को लेकर बढ़ती चिंताओं के बाद अब श्रीनगर में इसको लेकर कमर कस ली गई है. कोरोना वायरस की जांच के लिए घाटी में स्वास्थ्य विभाग ने श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी सभी प्रबंध कर दिए हैं. खास तौर पर विदेश से आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ कोरोना प्रभावित देशों से लौटने वाले स्थानीय निवासियों को भी चेक किया जा रहा है. ये सभी प्रबंध कोरोना वायरस प्रभावित देशों से लौटने वालों की अच्छी तरह से जांच की जा रही है ताकि जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस का प्रकोप नहीं फैले.
कई टूरिस्ट्स के लिए सैंपल
श्रीनगर एयरपोर्ट पर तैनात एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्धों पर कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए एयरलाइन्स को भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होने बताया कुछ संदिग्ध पर्यटकों के सैंपल लिए गए थे लेकिन वो सभी नेगेटिव निकले. अधिकारी ने ये भी बताया कि अभी तक कश्मीर में स्थिति नियंत्रण में है और किसी को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन देश के कई हिस्सों में इस वायरस के फैलने ने पूरी दुनिया में चिंताएं पैदा कर दी हैं. उन्होंने बताया कि अभी उनके पास चीन और अन्य प्रभावित देशों से आने वाले पर्यटकों को रोकने के लिए कोई निर्देश नहीं हैं. हमें केवल स्क्रीनिंग के लिए निर्देश दिए गए हैं और वो काम हम सही से कर रहे हैं.
गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली स्थित ईरान एंबेसी के अधिकारियों से श्रीनगर और कर्गिल का एक प्रतिनिधिमंडल मिला. जिनके करीब 64 लोग ईरान तीर्थ यात्रा पर गए हुए हैं. बता दें कि कुछ दिन पूर्व सऊदी अरब सरकार ने कोरोना वायरस के डर से मक्का और मदीना की तीर्थ यात्रा पर भी रोक लगा दी थी. कश्मीर से इस तीर्थ यात्रा पर जाने वाले 40 यात्रियों को रोका गया था. इन यात्रियों को एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया गया था. जबकि अभी भी 2000 के करीब कश्मीरी और लद्दाखी छात्र और तीर्थ यात्रियों को ईरान से वापस लाने की कोशिश जारी है. इसीलिए जम्मू कश्मीर और लद्दाख में आने वाले यात्रियों के टेस्टिंग और आइसोलेशन में रखने के प्रबंध करने शुरू कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें
Coronavirus: भारत में छह मामले पॉजिटिव, आगरा में 13 लोगों के सैंपल लिए गए, नोएडा में दो स्कूल बंद, जानें A टू Z जानकारी पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर समीक्षा बैठक की, सरकार ने जारी की नई ट्रेवल एडवाइजरी