नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है. शुक्रवार को दिल्ली में एक 68 साल की महिला की कोरोना वायरस से मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्ठी की. महिला का बेटा कोरोना से इंफेक्टेड था. वह विदेश से लौटकर 23 फरवरी को भारत आया था. बेटे से ही महिला को इंफेक्शन हो गया. 5 से 22 फरवरी के बीच महिला का बेटा स्विटजरलैंड और इटली से लौटकर 23 फरवरी को भारत आया था. शुरुआती दौर में जब वह कोरोना के लक्षण नहीं थे लेकिन बाद में जब उसने चेक कराया तो पॉजिटिव पाया है. वह अब भी कोरोना से संक्रमित है.
7 मार्च को बेटे ने राम मनोहर लोहिया में रिपोर्ट किया. प्रोटोकॉल के हिसाब से उसके परिवार के सदस्यों की स्क्रीनिंग की गई. उसे और उसकी मां दोनों को बुखार और सर्दी जुकाम के चलते भर्ती कर लिया गया. महिला को डाइबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की भी बीमारी थी.
8 मार्च को महिला का सैंपल लिया गया. 9 मार्च को महिला की हालत बहुत खराब हो गई. निमोनिया बढ़ने की वजह से उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया गया. इसके साथ ही उसके सैंपल को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया. 9 मार्च से महिला को वेंडिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था और 13 मार्च को मेडिकल सुप्रीटेंडेंट ने महिला के मृत्यु की पुष्टी की.
देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 81 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली में कोरोना के कुल छह पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, इसमें से आज एक की मौत हो गई. देश में कोरोना से मौत का यह दूसरा मामला है. इस बीमारी से पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 साल के एक बुजुर्ग शख्स की हुई थी. उसकी मौत मंगलवार को हुई थी लेकिन उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि गुरुवार को हुई.