3 करोड़ हुए कोरोना के केस: आंकड़ों से समझिए संक्रमण कब-कब सबसे ज्यादा फैला और कब जानलेवा रहा
Coronavirus India: देश में पिछले 50 दिनों के अंदर कोरोना के एक करोड़ मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 50 हजार 848 नए मरीजों का पता चलने से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 28 हजार 709 पर पहुंच गई है. जानिए संक्रमण कब-कब सबसे ज्यादा फैला और कब जानलेवा रहा.
Coronavirus India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बरकार है. आज देश में संक्रमण के मामले तीन करोड़ के पार पहुंच गए हैं. बड़ी बात यह है कि देश में पिछले 50 दिनों के अंदर कोरोना के एक करोड़ मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 50 हजार 848 नए मरीजों का पता चलने से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 28 हजार 709 पर पहुंच गई है. जानिए संक्रमण कब-कब सबसे ज्यादा फैला और कब जानलेवा रहा.
दो करोड़ का आंकड़ा पार करने में लगे 136 दिन
भारत में कोविड-19 के मामले 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे और उन्हें चार मई को दो करोड़ का आंकड़ा पार करने में करीब 136 दिन लगे. वहीं, तीन करोड़ का आंकड़ा पार करने में सिर्फ 50 दिन लगे. हालांकि धीरे धीरे संक्रमण कम हुआ और आखिरी 50 लाख केस 36 दिनों में दर्ज हुए.
जानें कब कब कितने केस आए और कितने दिन लगे-
- एक से 50 लाख- 229 दिन
- 50 लाख से एक करोड़- 94 दिन
- एक करोड़ से डेढ़ करोड़- 121 दिन
- डेढ़ करोड़ से 2 करोड़- 15 दिन
- 2 करोड़ से 2.5 करोड़- 14 दिन
- 5 करोड़ से 3 करोड़- 36 दिन
दूसरी लहर में जानलेवा सबसे ज्यादा बना कोरोना
बता दें कि देश में सबसे कम दिनों में ज्यादा केस कोरोना की दूसरी लहर में आए. यानी दूसरी लहर में डेढ़ करोड़ से दो करोड़ केस पार करने में सिर्फ 15 दिन लगे और दो करोड़ से 2.5 करोड़ केस पार करने में सबसे कम 14 दिन लगे.
इन तीन देशों में सबसे ज्यादा बुरा हाल-
- अमेरिका- 3.4 करोड़ केस
- भारत- तीन करोड़ केस
- ब्राजील- 1.8 करोड़ केस
अबतक तीन लाख 90 हजार से ज्यादा लोग मरे
आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की वजह से देश में जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,90,660 हो गई है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,89,94,855 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.30 फीसदी है.
वहीं, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर अब 6,43,194 पर पहुंच गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.14 फीसदी है जबकि कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 96.56 फीसदी पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में 19,327 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं.
यह भी पढ़ें-
Corona Update: देशभर में अबतक 3 करोड़ लोग संक्रमित, 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा नए मामले आए