जम्मू: जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने जम्मू के रामबन ज़िले में भी धारा 144 लागू कर दी है. वहीं शनिवार तक प्रदेश में 1878 संदिग्ध यात्रियों या उनके संपर्क में आए लोगों को निगरानी में रखा गया है.
शनिवार को जम्मू के रामबन ज़िले में भी प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी. गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू के दूरदराज़ इलाके किश्तवाड़ में शुक्रवार को धारा 144 लागू कर दी थी. रामबन के डीएम की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस के कारण मानव जीवन, स्वास्थ्य या सुरक्षा के लिए खतरे को रोकने के लिए और मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति को ध्यान में रखते हुए एहतियातन ज़िले में अगले 15 दिनों के लिए धारा 144 लागू की गई है.
इससे पहले शुक्रवार को जम्मू के दूरदराज़ ज़िले किश्तवाड़ में कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. प्रशासन का दावा है कि ज़िले में काफी लोग उमराह कर के लौट रहे है, जिनसे मिलने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे है, जिससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा है.
जम्मू कश्मीर प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि प्रदेश में 1878 संदिग्ध यात्रियों या उनके संपर्क में आये लोगो को निगरानी में रखा गया है. वहीं, जम्मू कश्मीर में 164 संदिग्ध लोगों ने 28 दिन की ज़रूरी निगरानी पूरी की है और अब तक जम्मू में 2 लोगो को ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.