कोविड-19 महामारी की मार झेल रहे भारत के लिए सितंबर का महीना बेहद बुरा साबित हुआ. बुधवार को 1173 लोगों की मौत के साथ ही भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 98,628 पर पहुंच गई है. इनमें से 33,255 लोगों की मौत (33.7 फीसदी) सितंबर महीने हुई है. अगस्त महीने में 28,859, जुलाई में 19,122 और जून में 11,988 और मई में 4267 लोगों ने कोविड की वजह से दम तोड़ा था.


बुधवार को कोरोना वायरस के 86,768 नए केस मिले हैं और भारत में कोरोना केसों की संख्या 63 लाख पार चली गई है. सितंबर महीने में कोरोना वायरस के 26.24 लाख केस मिले हैं जो कुल केसों की संख्या का 41 फीसदी है. पिछले महीने अगस्त में कोरोना वायरस के 19.87 लाख केस मिले थे. भारत में अभी एक्टिव केसों की संख्या 9.47 लाख है. महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के बाद कर्नाटक ऐसा तीसरा राज्य हो गया है, जहां कोरोना वायरस के 6 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.


महाराष्ट्र में कोरोना के 18 हजार 317 नये मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 18317 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बुधवार को 13 लाख 84 हजार 446 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि प्रदेश में 481 लोगों की मौत हो गयी जिससे इस संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़ कर 36,662 हो गयी है.


मुंबई में कोविड-19 के 2654 नये मामले सामने आये जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2 लाख 5 हजार 268 हो गयी है जबकि 46 और लोगों की मौत होने के साथ ही मुंबई में अब तक मरने वालों की संख्या 8,929 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह मुंबई संभाग में कुल 5743 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख 81 हजार 103 हो गयी है. क्षेत्र में अब तक 15 हजार 851 संक्रमितों की मौत हो गयी है.


COVID-19: BMC ने 72 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन का ऑर्डर दिया, मुंबई में 2654 नए केस


ड्रग्स केस: शाहरुख खान, रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल और डीनो मोरिया का नाम आया, रिपोर्ट में दावा