मुंबई: देशभर में कोरोना वायरस का कोहराम जारी है. रोज़ाना कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है. ऐसे में जहां एक तरफ़ केंद्र और राज्य सरकार काम कर रही हैं. वहीं देश में अलग-अलग पेशे से जुड़े लोग भी मदद के लिए सामने आ रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता और किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख़ खान ने अपना चार मंज़िला ऑफिस क्वारंटाइन के लिए देने की घोषणा की है.


इससे पहले भी शाहरूख खान कोरोना वायरस से लड़ने के लिए फंड देकर मदद कर चुके हैं. वहीं एसिड अटैक की शिकार लड़कियों के लिए भी उन्होंने फंड जारी किया है. शाहरुख़ और गौरी खान ने अपने चार मंज़िला निजी ऑफिस को बीएमसी को दे दिया है. इस बिल्डिंग को क्वारंटाइन बनाने के लिए बीएमसी को सौंपा गया है. बीएमसी की ओर से यह जानकारी ट्वीट के ज़रिए साझा की गई है.






शाहरुख़ खान के द्वारा अपने ऑफिस को क्वारंटाइन के लिए देने की जानकारी मिलते ही उनके फैंस सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए. शाहरुख़ के फैंस ने उनकी तारीफ़ करते हुए कई ट्वीट किए हैं. शाहरुख़ के फैंस ने #SRKOfficeForQuarantine के जरिए उनकी तारीफ कर रहे हैं. इससे पहले भी शाहरुख खान अलग-अलग तरीक़ों से लोगों की मदद कर रहे हैं.


आपको बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान, गौरी खान, जूही चावला मेहता और जय मेहता की सह-स्वामित्व वाली IPL की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने PM-Cares fund में अघोषित राशि दान करने का संकल्प लिया है. वहीं रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में योगदान की प्रतिबद्धता जताई है. मीर फाउंडेशन और कोलकाता नाइट राइडर्स मिलकर पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर काम करेगी और 50,000 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स (PPE) देगी.


यहां पढ़ें


पीएम मोदी ने ABP न्यूज़ की तारीफ की, कोरोना के खिलाफ कवरेज को सराहा, कहा- बहुत खूब


Google ने Mobility Report में बताया लॉकडाउन के दौरान कैसे बाजारों में पसरता गया सन्नाटा