नई दिल्लीः राज्यसभा सदस्य नरेश गुजराल शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने कई सांसदों के साथ संसद की स्थायी समिति की बैठक में हिस्सा लिया था. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता ने कहा कि उनमें कोई लक्षण नहीं था और वह ठीक हैं. उन्होंने संक्रमण के बारे में राज्यसभा सचिवालय को सूचित कर दिया है.


उन्होंने कहा कि कार्मिक, जन शिकायत, विधि एवं न्याय पर संसदीय समिति की बैठक में सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया था और सदस्यों ने मास्क लगाए हुए थे. गुजराल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओब्रायन ने संसदीय समितियों की बैठक ऑनलाइन करने की फिर से मांग की और कहा कि नियमों को बदलने की पर्याप्त गुंजाइश है.


बते दें की बीते दिनों कई  बड़े राजनीतिक लोग कोरोना के संक्रमण का शिकार हुए हैं. जिसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. इसके साथ ही अपील भी की थी कि उनके संपर्क में आए लोग आइसोलेशन में चले जाएं और कोरोना की जांच करा लें. इसके साथ ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा और कर्नाटक के ही पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.


देशभर में कोरोना का संक्रमण 20 लाख के आंकड़े के पार जा चुका है. अभी तक 2027075 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से अभी तक 41585 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं 1378105 लोगों का इलाज सफल हुआ है. वर्तमान में 6 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. वरेतमान में 607384 संक्रमित लोग कोरोना से संक्रमित हैं.